Newsportal

हाफिज को पाक ने दी रियायत / हाफिज सईद समेत 5 आतंकियों के बैंक अकाउंट फिर से शुरू, इन्होंने परिवार का खर्चा नहीं चला पाने का हवाला दिया था

पाक मीडिया के मुताबिक यूएनएससी से मंजूरी लेने के शुरू किए गए अकाउंट हाफिज को मई में कोराना होने का खतरा बताकर छोड़ दिया गया था, बाकी 4 आतंकी जेल में

0 182

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के पांच बड़े आतंकियों के बैंक अकाउंट फिर से शुरू कर दिए गए हैं। इसमें मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी शामिल है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की सेक्शन कमेटी की मंजूरी के बाद इनके अकाउंट शुरू किए गए हैं।

इन आतंकियों के आकाउंट शुरू किए गए
हाफिज सईद के अलावा लश्कर और जमात के आतंकी अब्दुल सलम भुट्‌टवी, हाजी एम अशरफ, याह्या मुजाहिद और जफर इकबाल के अकाउंट खोल दिए गए हैं। ये सभी यूएनएससी के लिस्टेड आतंकवादी है। हाफिज को मई में कोरोना संक्रमण का खतरा बताकर लाहौर जेल से रिहा कर दिया गया था। बाकी 4 आतंकी फंडिंग के मामले में लाहौर जेल में 1 से 5 साल तक की सजा काट रहे हैं। इनके खिलाफ पंजाब के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सभी ने यूएनएससी से अकाउंट शुरू करने की अपील की थी
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी आतंकियों ने यूएनएससी से गुहार लगाई थी कि उनके अकाउंट फिर से शुरू किए जाएं, ताकि वे अपने परिवार को चला सकें। बताया जा रहा है कि इन सभी ने पाकिस्तान सरकार को अपनी आय के सोर्स बताए, फिर ये डिटेल यूएनएससी को भेजी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.