Newsportal

हंगामा / ट्रेन रद्द होने पर गुस्साए बिहार के श्रमिकों की पुलिस से झड़प, पथराव के बाद करना पड़ा लाठीचार्ज

बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा के बाद दो दिन से कस्बे में काफी संख्या में श्रमिक परिवारों के साथ जमा थे। सोमवार सुबह वो रेलवे स्टेशन जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे। दो घंटे के इंतजार के बाद भी जब बस नहीं आई तो श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा।

0 1,056

मंडी गोबिंदगढ़. मंडी गोविंदगढ़ में सोमवार सुबह पुलिस और अपने-अपने राज्यों में जाने के लिए पहुंचे श्रमिकों के बीच टकराव हो गया। ट्रेन रद्द होने की सूचना पर भड़के श्रमिकों ने नेशनल हाईवे के साथ लिंक रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस के कई वाहनों के शीशे टूट गए। श्रमिकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें कई श्रमिक घायल हुए।

इसके पहले बस भी नहीं आई थी

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा के बाद दो दिन से कस्बे में काफी संख्या में श्रमिक परिवारों के साथ जमा थे। सोमवार सुबह वो रेलवे स्टेशन जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे। दो घंटे के इंतजार के बाद भी जब बस नहीं आई तो श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा। इसी दौरान किसी की भीड़ में से आवाज आई कि ट्रेन रद्द हो गई है। इस पर श्रमिक और ज्यादा भड़क गए।

माहौल तनावभरा
पुलिस उन्हें समझाने के लिए पहुंची, लेकिन रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचने से निराश श्रमिकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। कई वाहनों की शीशे टूट गए। श्रमिकों का उग्र प्रदर्शन देखकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मौके पर भारी पुलिस तैनात है, वहीं तहसीलदार खुद पहुंचे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.