Newsportal

सुशांत केस में नया मोड़:रिया को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत कैसे मिली? कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

ड्रग्स केस में नारकोटिक्स ब्यूरो रिया से जल्द सवाल-जवाब करेगी सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार 5वें दिन पूछताछ कर रही

0 250

फोटो 10 अगस्त की है। रिया उस दिन अपने भाई के साथ प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में पेश हुई थीं।

सुशांत केस में एक और नया मोड़ आ गया है। महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है। रिया चक्रवर्ती को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत देने पर आयोग ने सवाल उठाए हैं। अस्पताल मैनेजमेंट और पुलिस से पूछा है कि किन नियमों के तहत रिया को परमिशन दी गई थी?

नारकोटिक्स ब्यूरो भी रिया से पूछताछ करेगी
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच का आज छठा दिन है। सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार पांचवें दिन पूछताछ कर रही है। उधर, ड्रग्स एंगल को लेकर रिया चक्रवर्ती की चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच में शामिल हो गई है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में एनसीबी की टीम रिया से पूछताछ कर सकती है। उधर, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग्स की थ्योरी को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस मामले में रिया किसी भी जांच से गुजरने को तैयार हैं। उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। इस चैट रिकॉर्ड को रिया के मोबाइल फोन से रिकवर किया गया है। ईडी ने इसे 10 अगस्त को जब्त किया था। इसमें रिया की तरफ से ड्रग्स की बात किए जाने का जिक्र है।

चैट में इन 3 बातों का जिक्र

  • रिया की तरफ से हार्ड ड्रग एमडीएम की बात की गई है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिल जाती है।
  • सैमुअल मिरांडा ने रिया से कहा था- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है।
  • एक चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे।

ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन ने ने कहा- यह अपराध है
रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बुधवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है कि ये अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

सीबीआई ने मंगलवार को सुशांत केस से जुड़े 6 लोगों से पूछताछ की। इनमें सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के कुक नीरज और केशव बचनेर, हाउसकीपिंग स्टाफ सैमुअल मिरांडा, सीए रजत मेवाती और संदीप श्रीधर शामिल थे।

पिठानी से रात डेढ़ बजे तक सवाल-जवाब किए गए। सीए श्रीधर से 10 घंटे तक पूछताछ हुई है। केशव से पहली बार सवाल-जवाब किए गए। इनमें से कुछ लोगों को आज फिर तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की बीते 5 दिनों की जांच में सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध रहा है। सीबीआई उससे 4 बार पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई आज रिया को समन भेज सकती है
जांच एजेंसी ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले 2 डॉक्टर्स से भी बात की है। माना जा रहा है पोस्टमार्टम टीम से जुड़े 3 और डॉक्टर्स से आज पूछताछ की जा सकती है। सीबीआई आज रिया और उनके परिवार को भी पूछताछ का समन भेज सकती है।

संदीप सिंह को ईडी समन भेजेगा
सुशांत केस में उनके कथित दोस्त संदीप सिंह से जल्द पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संदीप सिंह को जल्द समन भेजेगा। सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अचानक पिक्चर में आए थे और घर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक देखे गए थे।

सुशांत केस में ड्रग्स की एंट्री:सुशांत के जीवन में आने से पहले रिया की लाइफ में आ गया था ड्रग्स, 2017 में कबूली थी ड्रग्स लेने की बात; अप्रैल 2020 तक जारी रहा सिलसिला

इन चैट्स को देखकर ऐसा लगता है कि रिया साल 2017 में यानी सुशांत की लाइफ में आने से पहले ड्रग्स के चक्कर में फंस चुकी थीं।
  • रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के बीच रिलेशन की बात सबसे पहले अप्रैल 2019 में सामने आई थी
  • सुशांत के पिता की एफआईआर में रिया मुख्य आरोपी हैं, हालांकि सीबीआई ने अभी तक उनसे पूछताछ नहीं की है

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की एंट्री के बाद अब दैनिक भास्कर के हाथ रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स वाली चैट लगी है। इसमें वे गौरव नाम के एक शख्स से ड्रग्स को लेकर बात कर रही हैं। हालांकि, उनके वकील सतीश मानशिंदे ने दावा किया है कि रिया ने अपनी लाइफ में कभी ड्रग्स नहीं लिया और वे किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं। वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए इसपर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उधर, ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती की चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच में शामिल हो गई है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में एनसीबी की टीम रिया से पूछताछ कर सकती है।

बताया जा रहा है कि ये रिट्रीव चैट्स हैं, जिन्हें रिया ने अपने फोन से डिलीट कर दिया था। पहली चैट रिया और गौरव आर्या नाम के शख्स के बीच है। गौरव को ड्रग्स डीलर बताया जा रहा है। रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के बीच रिलेशन की बात सबसे पहले अप्रैल 2019 में सामने आई थी। इसके बाद से वे सुशांत के साथ लिव इन में रह रहीं थीं। 8 जून को वे अचानक सुशांत के घर से चलीं गईं और 14 जून को अभिनेता से अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली थी।

पहली चैट: 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजे इस चैट में रिया ने लिखा है, ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें, तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।’

यह चैट रिया चक्रवर्ती द्वारा गौरव नाम के एक शख्स को किया गया है।
यह चैट रिया चक्रवर्ती द्वारा गौरव नाम के एक शख्स को किया गया है।

दूसरी चैट: इसमें रिया ने गौरव से पूछा है, ‘तुम्हारे पास एमडी है?’ यहां एमडी का मतलब ‘मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन’ माना जा रहा है, जो एक तरह का ड्रग्स है। जानकर इसे एक स्ट्रोंग ड्रग्स मानते हैं।

इसमें रिया स्वीकार करती हैं कि उन्होंने ड्रग्स लिया है।
इसमें रिया स्वीकार करती हैं कि उन्होंने ड्रग्स लिया है।

तीसरा चैट: 8 मार्च 2017 को किए इस चैट में रिया गौरव से कहती है,’अगर बहुत तेज नशा करने वाले ड्रग्स की बात करूं तो ऐसा मैंने ज्यादा नहीं किया है। एक बार एमडीएमए लिया था।’ इस चैट से साफ है कि रिया ने ड्रग्स ली है। इसे बाद वे गौरव से पूछती हैं,’क्या तुम्हारे पास एमडी है?’

इसमें मिरांडा कहते हैं कि स्टफ(ड्रग्स) खत्म हो गया है।
इसमें मिरांडा कहते हैं कि स्टफ(ड्रग्स) खत्म हो गया है।

चौथा चैट: (यह सैमुएल मिरांडा और रिया के बीच है): 17 अप्रैल 2020 की इस चैट में सैमुएल मिरांडा कहता है, ‘हाय रिया, स्टफ लगभग खत्म हो चुका है।’ इसके बाद मिरांडा रिया से पूछता है, क्या हम ये शोविक के दोस्त से ले सकते हैं?, लेकिन उसके पास सिर्फ ‘हैश’ और ‘बड’ है।’ ये दोनों ही नॉर्मल ड्रग्स माने जा रहे हैं।

इसमें ड्रग्स मामले में रिया के भाई को भी जानकारी होने की बात सामने आ रही है।
इसमें ड्रग्स मामले में रिया के भाई को भी जानकारी होने की बात सामने आ रही है।

2017 से शुरू हुआ ड्रग्स का सिलसिला

यह चारों चैट यह साबित करते हैं कि रिया की लाइफ में 2017 में ड्रग्स की एंट्री हुई और वह 2020 तक चल रही है। हालांकि, ताजा चैट में यह क्लियर नहीं है कि रिया ड्रग्स को अपने लिए मांग रही थीं या फिर किसी और को देने के लिए।

ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन ने ने कहा- यह अपराध है

रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बुधवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है कि ये अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

जब्त किए मोबाइल फोन की जांच से हुआ खुलासा

10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और उनके परिवार के 4 मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई का है। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।

इस मामले में रिया और उनके भाई के अलावा ईडी अब तक सुशांत के पिता केके सिंह, बहन प्रियंका, मीतू, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोग, फिल्ममेकर रूमी जाफरी, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी, हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा सहित कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

सुशांत के कुक नीरज ने भी ड्रग्स की बात कही थी

इससे पहले सुशांत के कुक नीरज सिंह के हवाले से न्यूज चैनल ने दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट पिया करते थे। मौत के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अभिनेता के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। उसने यह भी कहा कि सुशांत, रिया मैडम और उनके बाकी दोस्त एक साथ मिलकर पार्टी किया करते थे।

पार्टी के दौरान सभी शराब और मारिजुआना सिगरेट पिया करते थे। यह सिगरेट सैमुअल जैकब ही सुशांत के लिए लाते थे। नीरज का कहना है कि सुशांत की मौत से पहले उसने तीन दिन उनके लिए ड्रग्स के रोल बनाए और 14 जून को जब सुशांत की मौत हो चुकी थी। तब जब उसने वह केस चेक किया था तो उसमें एक भी सिगरेट नहीं थी।

सुशांत-रिया के राज खोलने वालों पर जान का खतरा:कोरियोग्राफर दोस्त गणेश हिवारकर और एक्स मैनेजर अंकित आचार्य को मिल रहीं जान से मारने की धमकियां, दोनों ने की सुरक्षा की मांग

सुशांत सिंह राजपूत के कोरियोग्राफर दोस्त गणेश हिवारकर और एक्स मैनेजर अंकित आचार्य को कथित तौर पर सुशांत की मौत के मामले में मीडिया से बात करने के लिए धमकी दी गई है इसके बाद उन्होंने सुरक्षा मांगी है। गणेश ने अपने अनवैरिफाइ ट्विटर हैंडल से 24 अगस्त की देर रात किए ट्वीट में कई लोगों को टैग करते हुए सुरक्षा की मांग की थी।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस मंगलवार को गणेश से बात की जिसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा- “हां हमें धमकी मिली है। हमें अभी और सतर्क रहना है। हम अब तक सुरक्षित हैं। अंकित अब मेरे साथ ही रह रहा है।” गणेश ने कहा- “मुझे और अंकित को सुरक्षा की आवश्यकता है।” उन्हें मिली धमकियों के बारे में गणेश ने और कुछ नहीं बताया। हालांकि अपनी सुरक्षा से ज्यादा, वे अपने दिवंगत दोस्त सुशांत को न्याय दिलाने के लिए चिंतित है।

बाद में बताया अंकित और गणेश साथ हैं

गणेश ने बाद में एक और ट्वीट में लिखा- आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आप सभी के आशीर्वाद के कारण, हम सुरक्षित महसूस करते हैं, हम सुशांत के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे। अब अंकित पिछले 2 दिन से मेरे साथ है और साथ ही रहेगा। बस सुशांत न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं। बहुत बहुत धन्यवाद।

फैमिली फ्रैंड का दावा दोनों सेफ हैं

इसके अलावा, सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली फ्रैंड नीलोत्पल मृणाल ने भी मंगलवार को एक ट्वीट साझा किया जहां उन्होंने बताया कि अंकित और गणेश दोनों सुरक्षित हैं। पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में गणेश हिवकर ने कहा था कि कैसे सुशांत ने उन्हें अतीत में आत्महत्या करने से बचाया था, जब वह अवसाद से जूझ रहे थे। गणेश ने अपने संघर्ष के दिनों के दोस्त सुशांत मे बारे में बताया था कि सुशांत जैसा सकारात्मक व्यक्ति आत्महत्या नहीं कर सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.