वारदात :शोरूम में घुसकर कपड़ा कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद,
मोगा में गली नंबर 1 न्यू टाउन निवासी जितेंद्र के रूप में हुई मृतक की पहचान, घर के निकट ही स्थित कपड़ों के शोरूम पर था परिवार ने कहा-किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
वारदात :शोरूम में
वारदात :शोरूम में घुसकर कपड़ा कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद
- मोगा में गली नंबर 1 न्यू टाउन निवासी जितेंद्र के रूप में हुई मृतक की पहचान, घर के निकट ही स्थित कपड़ों के शोरूम पर था
- परिवार ने कहा-किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
मोगा में मंगलवार देर शाम लगभग 7 बजे बदमाशों ने जींस के एक शोरूम में घुसकर कपड़ा कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। 4 गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जब उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार ने पुलिस को बताया कि इस युवक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। दूसरी ओर यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार गली नंबर 1 न्यू टाउन निवासी जितेंद्र की घर के निकट ही कपड़ों का शोरूम है। जितेंद्र शोरूम पर मौजूद था। शाम 7 बजे दो युवक असलहे समेत वहां बाइक पर आए और सुपर शाइन जींस के दुकान के अंदर जाकर एक युवक ने गोलियां चलाई, जो जितेंद्र के शरीर पर 4 गोलियां लगीं। कंधे, बाजू और छाती के एक साइड पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उसके भाई व दुकान के मुलाजिम उठाकर सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई।
वारदात कर हमलावर न्यू टाउन रोड से होते हुए फरार हो गए
वारदात शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके न्यू टाउन की गली नंबर 1 में हुई। इस क्षेत्र के आसपास देव होटल के पास, प्रताप रोड चौक, श्याम लाल चौक, कोटकपूरा रोड आदि पर पुलिस के नाके रहते हैं। बावजूद इसके हमलावर न्यू टाउन रोड से होते हुए बाइक पर फरार हो गए।
कोई कुछ बताने को तैयार नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल एसपी गुरदीप सिंह, डीएसपी सिटी बलजिंदर सिंह भुल्लर सिटी साउथ इंस्पेक्टर परमजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। अभी तक इस संबंध में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है।
यह दिख रहा है सीसीटीवी फुटेज में
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक युवक ने दुकान में आकर गोलियां चलाईं। इस दौरान कारोबारी उसे पकड़ने को आगे बढ़ा तो हमलवार पीछे हटकर झटके से बाहर निकलकर बाहर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया।
कई एंगल से की जा रही जांच : एसएसपी हरमनप्रीत सिंह
एसएसपी हरमनप्रीत सिंह के अनुसार, कई एंगल से जांच की जा रही है। डीएसपी रैंक के अफसरों के नेतृत्व में कई टीमें जांच में जुट गई हैं। कारोबारी को चार गोलियां लगी हैं, जबकि गोलियों के 5 खोल मिले हैं। गोलियां .32 बोर की पिस्टल से चलाई गई हैं और हमलावर की उम्र 30-35 साल के बीच हो सकती है।