Newsportal

रेलवे ने कहा- देश में 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात, दिल्ली को सबसे ज्यादा 503 मिले; देश में अब तक 3.55 लाख केस

0 99

नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 55 हजार 642 हो गई है। इस बीच, रेलवे ने बुधवार को बताया कि उसने देश भर में अब तक 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं। इनमें दिल्ली में 503, उत्तर प्रदेश में 372, तेलंगाना में 60, आंध्र प्रदेश में 60, मध्य प्रदेश में पांच शामिल हैं। रेलवे ने बताया कि दिल्ली को 503 आइसोलेशन कोच दिए गए हैं। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 267, शकूर बस्ती और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर 50-50 आइसोलेशन कोच खड़े किए गए हैं। बाकी अन्य की जानकारी अभी नहीं दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन आइसोलेशन कोच से राजधानी को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 8 हजार बेड का इंतजाम हो जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र से कहा कि वह राज्यों को कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की सैलरी देने के निर्देश जारी करे। शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र डॉक्टर्स की सैलरी के भुगतान पर चार हफ्ते के अंदर एक एक रिपोर्ट बनाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स क्वारैंटाइन सेंटर में मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.