Newsportal

मुश्किल में सीरियल्स की शूटिंग, FWICE और CINTAA ने कलाकारों की सुरक्षा व भुगतान को लेकर सदस्यों को काम करने से रोका

0 152

हाल ही में खबर आई थी कि ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ समेत कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है। लेकिन इसी बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्स इंडिया सिने एम्प्लॉइस (FWICE) और सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने सदस्यों को टीवी शोज की शूटिंग शुरू करने से रोक दिया है। उन्होंने सेट पर सुरक्षा उपायों और भुगतान को लेकर आम सहमति नहीं बन पाने की वजह से ऐसा किया है।

इस बारे में FWICE और CINTAA ने सोमवार को ऑनलाइन बैठक करते हुए फैसला लिया। एसोसिएशन की तरफ से सोमवार देर रात जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में जोर देकर कहा गया कि प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन को अब भी सभी कलाकारों और तकनीशियनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित होने का इंतजार है।

बयान में दी पूरी जानकारी

CINTAA और FWICE ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा, ‘बहुत अफसोस के साथ इस बात को कहना पड़ रहा है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी प्रोड्यूसर्स को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कलाकारों, कर्मचारियों और तकनीशियनों को कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से पहले की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा था। लेकिन प्रोड्यूसर्स ने अब भी हमारे सदस्यों की बकाया राशि नहीं चुकाई है। हमारे सदस्यों की पूरी बकाया राशि का भुगतान शूटिंग शुरू होने से पहले हो जाना चाहिए।’

कोई फैसला होने तक लगाई रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, तुझसे है राब्ता, कुर्बान हुआ, सारेगामापा लिटिल चैंप्स और सारेगामापा पंजाबी की शूटिंग मंगलवार से दोबारा शुरू होनी थी। हालांकि CINTAA-FWICE ने अपने सदस्यों को तब तक शूटिंग शुरू नहीं करने के लिए कहा है, जब तक कि सुरक्षा उपायों को लेकर सभी चिंताओं को हल नहीं कर लिया जाता।

इसके अलावा अपने स्टेटमेंट में दोनों एसोसिएशन ने पेमेंट, इंश्योरेंस और सिक्योरिटी जैसे कई मुद्दों को भी उठाते हुए उनका समाधान शूटिंग शुरू होने से पहले करने की जरूरत बताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.