Newsportal

बिग बॉस 14:सलमान खान ने शुरू की ‘बिग बॉस 14’ की शूटिंग, सेट से सामने आईं रुबीना दिलैक और पति अनुभव शुक्ला का स्वागत करते हुए तस्वीरें

0 162

टेलीविजन के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है। इससे पहले ही सलमान खान ने मुंबई फिल्मसिटी में शो का ग्रैंड प्रीमियर शूट किया है। ग्रैंड प्रीमियर में सलमान घर में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का परिचय करवाएंगे। अब क्योंकि शूटिंग शुरू हो चुकी है तो सेट से कुछ कंटेस्टेंट की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

हाल ही में बिग बॉस खबरी पेज ने शो में पार्टिसिपेट करने वाली रुबीना दिलैक और उनके पति अनुभव शुक्ला की तस्वीर जारी की गई है। तस्वीर में दोनों स्टेज पर सलमान से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। रुबीना ने जहां शो में एंट्री लेते समय नीले रंग की डिजाइनर वन शोल्डर गाउन पहनी है वहीं अनुभव ने भी उनसे मिलता हुआ थ्री पीस सूट पहना है।

सलमान खान ने शेयर की सेट से पहली तस्वीर

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर होस्ट में से एक सलमान खान फिर इस सीजन सभी कंटेस्टेंट को फटकार लगाते और समझाते नजर आने वाले हैं। एक्टर ने शो की शूटिंग के दौरान सेट से पहली तस्वीर शेयर की है। सामने आई तस्वीर में सलमान ने काले रंग की शर्ट और पेंट वाले फॉर्मल लुक में मैचिंग मास्क भी लगाया है। बता दें कि पिछले विवादित सीजन के बाद सलमान ने कई बार नेशनल टेलीविजन पर कहा था कि वो आगे के सीजन होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि फैंस की डिमांड पर उन्हें मेकर्स ने राजी कर लिया है।

जिया मानेक को रिप्लेस कर आए अनुभव शुक्ला

रुबीना और अनुभव को पिछले कई सीजन से शो में आने के लिए अप्रोच किया जा रहा था मगर बात नहीं बन पाई थी। बिग बॉस 14 में आने के लिए दोनों ने महज 1 हफ्ते पहले ही हां कहा है। अनुभव शुक्ला की जगह पहले गोपी बहू उर्फ जिया मानेक शो में आने वाली थीं जिसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी थी मगर ज्यादा फीस चार्ज करने के कारण मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।

शो में आए 12 कंटेस्टेंट्स

शो से जुड़े खबरी पेजों की मानें तो 1 अक्टूबर को शूटिंग शुरू करने के साथ 12 सेलेब्स को घर में भेजा गया है। इनके अलावा बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ 13वें सदस्य होंगे। हिना खान और गौहर खान भी कुछ दिनों तक शो का हिस्सा रहेंगी।

महज 45 दिनों में तैयार हुआ बिग बॉस का अल्ट्रामॉडर्न घर, आर्ट डायरेक्टर बोले- ‘घर के अंदर आने वाला भविष्य बनाया है’

टेलीविजन का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शिअल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपने 14वें सीजन के साथ लौट रहा हैं। इस सीजन को भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। पिछले सीजन की तरह इस बार इसकी शूटिंग भी मुंबई स्थित फिल्मसिटी में ही होगा।

शो शुरू होने से पहले  आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार से बातचीत की जिन्होंने शो का थीम ‘बिग बॉस देगा 2020 को जवाब को ध्यान में रखकर इस सीजन को सावधानीपूर्वक बनाया है। ओमंग का मानना है कि ये घर अल्ट्रामॉडर्न है जो आने वाले दिनों में कंटेस्टेंट्स को और भी मनोरंजन प्रदान करेगा।

बिग बॉस हाउस एंट्री गेट।
बिग बॉस हाउस एंट्री गेट।

घर के अंदर आने वाला भविष्य बनाया हैं:

वे बताते हैं, “इस साल घर का डिजाइन बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था। कोविड के दौरान हमने ये घर बनाया जब हमारे पास ज्यादा वर्कर्स भी नहीं थे, कई अपने घर चले गए थे। साथ ही इस बात का डर था कि यदि एक साथ लोग काम करेंगे तो कहीं हमारे लोग कोरोना के चपेट में ना आ जाएं।

बिग बॉस 14 का कन्फेशन रूम।
बिग बॉस 14 का कन्फेशन रूम।

जिस वक्त हम घर को डिजाइन कर रहे थे तब कोरोना वायरस का शुरूआती दौर था। बाहर का माहौल पूरी तरह से सुनसान था। कभी जिंदगी में सोचा नहीं था वैसा माहौल हमारे सामने था। बस इस माहौल को ध्यान में रखकर मैंने और वनिता (ओमंग की पत्नी) ने घर का डिजाइन फाइनल किया। हमने घर के अंदर आने वाला भविष्य बनाया है।”

बिग बॉस का आलीशान बाथरूम।
बिग बॉस का आलीशान बाथरूम।

तकरीबन 45 दिनों के अंदर घर को खड़ा कर दिया:

वे आगे बताते हैं, “यकीन मानिए, ये घर बनाने में तकलीफ भी काफी हुई है। 50 वर्कर्स से ज्यादा हम सेट पर ला नहीं सकते थे। मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए काम करना आसान नहीं था। तकरीबन 45 दिनों के अंदर हमने इस घर को खड़ा कर दिया।”

गार्डन एरिया।
गार्डन एरिया।

इस साल डिजाइन का पूरा स्टाइल ही बदलना पड़ा:

घर के डिजाइन के बारे में ओमंग बताते हैं, “कोविड को ध्यान में रखकर स्पा, सिनेमा और मॉल सब बंद हैं और हमने इन सभी को घर के अंदर बना दिया। कंटेस्टेंट्स के लिए हमने हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान किया हैं।

लिविंग एरिया।
लिविंग एरिया।

इस साल हमें डिजाइन का पूरा स्टाइल ही बदलना पड़ा। पूरे घर में वेब डिजाइन किया हुआ है, जैसे स्पेसशिप में होता हैं। सिंगल और डबल बेड हैं जो थोड़े डिस्टेंस में बनाए गए हैं। मेटालिक फिनिश और गहरा रंग का ज्यादा इस्तेमाल किया है।

डायनिंग एरिया।
डायनिंग एरिया।

“अब तक ऑडियंस कंटेस्टेंट्स को एक साथ बैठकर खाना खाते हुए देखती थी लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं होगा। हमने टेबल को 4 भाग में काट दिया है – कैफेटेरिया की तरह। किचन के टेबल को पूरी तरह से बदल दिया है। ट्रांसपेरेंट कुर्सी भी होंगी। हां, इस बार जेल नहीं होगा हालांकि स्विमिंग पूल जरूर रहेगा। यकीन मानिए, ये सब हमने पहली बार किया है उम्मीद हैं कंटेस्टेंट्स को पसंद आएंगी।”

बिग बॉस हाउस कैप्टन रूम।
बिग बॉस हाउस कैप्टन रूम।

सलमान के घर को मेक्सिकन फील दिया हैं:

होस्ट सलमान खान के घर के डिजाइन के बारे में ओमंग बताते हैं, “सलमान के घर को हमने मेक्सिकन फील दिया है जिसमे काफी वुडन टेक्सचर का इस्तेमाल किया है। उनके घर के रंग में हमने ऑरेंज और पिले रंग का ज्यादा इस्तेमाल किया है।”

बहुत स्मार्टली पुराने सामन का इस्तेमाल किया है:

सुनने में आया हैं कि कोविद की वजह से मेकर्स ने घर बनाने के बजट में भी कटौती की है। इस बारे में ओमंग बताते हैं, “देखिए, इस बात से इंकार नहीं करूंगा कि पूरी दुनिया में फाइनेंशियल क्रंच चल रहा हैं तो हमारे यहां क्यों नहीं होगा? हमने बहुत स्मार्टली पुराने सामन का इस्तेमाल किया है।”

ये हैं बिग बॉस हाउस की लग्जरी सुविधाएं

बिग बॉस का मिनी थिएटर।
बिग बॉस का मिनी थिएटर।
बिग बॉस 14 स्पा।
बिग बॉस 14 स्पा।
बिग बॉस 14 माल।
बिग बॉस 14 माल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.