Newsportal

प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने पर रेलवे:टिकट के रेट बढ़ाए गए ताकि लोग बेवजह रेलवे स्टेशन न आएं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ऐसे कदम जरूरी

दिग्विजय सिंह ने कहा था- कांग्रेस शासन में 3 रुपए में मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट भाजपा सरकार में 50 रुपए के हुए इससे पहले पुणे रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़ाने को लेकर भी रेलवे ने दी थी सफाई

0 177

कोरोना काल के दौरान बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म टिकट के रेट पर रेलवे ने मंगलवार को सफाई दी है। प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए गए हैं। रेलवे ने कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। मार्च में जब कोरोना अपने पैर पसार रहा था, तब हमने प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के इरादे से प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़ाए थे। अब भी हम जो ट्रेनें चला रहें हैं, उनमें सोशल डिस्टेंसिंग के स्टैंडर्ड का पालन किया जा रहा है। हमने ऐसा इसलिए किया ताकि बेवजह स्टेशन आने वाले लोगों को रोका जा सके।

कोरोना की वजह से उठाए गए कदम
उन्होंने बताया कि हमने निर्देश दिए हैं कि सिर्फ उन यात्रियों को ही स्टेशन परिसर में आने की इजाजत होगी, जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा। वेटिंग टिकट के साथ किसी को स्टेशन परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी। हमने डिवीजनल रेलवे मैनेजर्स (डीआरएम) को भी ये अधिकार दिए हैं कि स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से वह प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़ाने पर फैसला ले सकते हैं।

डीआरएम ने देश के कई बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़ाने का फैसला किया है। ये कोरोना को रोकने में मददगार साबित होगा। चेयरमैन ने साफ किया है कि कोरोना के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में बदलाव पर फैसला किया जाएगा।

दिग्विजय सिंह के बयान के बाद आई सफाई
रेलवे की सफाई कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान के बाद आई है। दिग्विजय ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस सरकार में जिन प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 3 रुपए हुआ करती थी, भाजपा सरकार में उसकी कीमत 50 रुपए पहुंच गई है।

इससे पहले सुबह रेलवे ने पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जाने पर सफाई दी थी। रेलवे ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बेवजह प्लेटफॉर्म पर आने वाले लोगों को रोकने के लिए टिकट के रेट बढ़ाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.