Newsportal

पंजाब में नाइट कर्फ्यू अब 30 अप्रैल तक:रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी; बंदिशें सख्त की गईं; CM ने DGP से कहा- नियमों का सख्ती से पालन कराएं

मुख्यमंत्री ने DGP को दिए लोगों से कोरोना नियमों का पालन सख्ती से करवाने के आदेश

0 148

 

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, इसके चलते बुधवार को पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू की मियाद में इजाफा कर दिया। नए आदेशों के तहत नाइट कर्फ्यू अब 30 अप्रैल तक हर रोज 8 घंटे तक लागू रहेगा। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्यभर में आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।

इनडोर आयोजन में 50 और आउटडोर में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। जिन 11 जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां पर इनडोर सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी गई है, जबकि आउटडोर सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा राजनीतिक सभाओं और रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई पार्टी रैली करती भी है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाएगा। सामाजिक, धार्मिक, विवाह-शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में भी कटौती की गई है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने DGP दिनकर गुप्ता को आदेश दिए हैं कि लोगों से कोरोना नियमों का पालन सख्ती से करवाया जाए। मास्क पहनना जरूरी रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी बेहद जरूरी है। सरकारी दफ्तरों में सिर्फ जरूरी काम के लिए ही लोग इकट्ठे हो सकेंगे। सिनेमा हॉल सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों के साथ ही खुलेंगें। मॉल में भी लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है। अब मॉल में बनी दुकानों में सिर्फ 10 लोग एक साथ जा सकते हैं। अगर किसी ने भी इन नियमों को तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

*********

पंजाब में कोरोना विस्‍फोट जारी, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 72 लोगों की मौत

पंजाब में कोरोना विस्‍फोट जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 72 लोगों की मौत हो गई और 2714 नए मरीज मिले हैं। अब तक राज्य में कुल 7155 लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी तरफ संक्रमण के 2714 नए मामले सामने आए हैं और इनके साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 25419 हो गई है। इनमें से 367 ऑक्सीजन व 26 वैंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।

होशियारपुर में सबसे ज्यादा 11 की मौत, मोहाली में 452 नए मामले
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें होशियारपुर में हुई। गुरदासपुर और लुधियाना में आठ-आठ, जालंधर और कपूरथला में सात-सात, नवांशहर में छह, अमृतसर व मोहाली में पांच-पांच लोगों ने दम तोड़ा है। पटियाला और फिरोजपुर में चार-चार, फतेहगढ़ साहिब में दो और बरनाला, मुक्तसर, पठानकोट, संगरूर और तरनतारन में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

दूसरी ओर संक्रमण नए मामलों में आज मोहाली में 452, लुधियाना में 390, जालंधर में 370, अमृतसर में 202, होशियारपुर में 195, पटियाला में 177, कपूरथला में 142 और बठिंडा में 112 लोगों को पुष्टि हुई है।

टीकाकरण के लेकर लोगों में उत्साह

पंजाब सरकार ने कोरोना से बचाव को मुख्य रखते हुए राज्य में रोजाना 2.34 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। सेहत मंत्री के 45 वर्ष की उम्र के पार लोगों को टीका लगाने की शुरुआत के बाद लोग उत्साह दिखा रहे हैं और प्रदेश में एक से पांच अप्रैल के बीच 6,51,363 लोगों को वैक्सीन की पहली और 6,536 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

पिछले 13 महीने में इस तरह बढ़ते गए 25-25 हजार केस

तारीख कोरोना संक्रमण के मामले कितने दिन का अंतराल
7 मार्च से 11 अगस्त 2020 25,000 158
12 अगस्त से 29 अगस्त 2020 50,000 18
30 अगस्त से 12‌ सितंबर 2020 75,000 14
13 सितंबर से 22 सितंबर 2020 1,00,000 7
23 सितंबर से 13 अक्टूबर 2020 1,25,000 21
14 अक्टूबर से 28 नवंबर 2020 1,50,000 46
29 नवंबर 2020 से 10 फरवरी 2021 1,75,000 73
11 फरवरी से 15 मार्च 2021 2,00,000 33
16 मार्च से 26 मार्च 2021 2,25,000 10
27 मार्च से 5 अप्रैल 2021 2,50,000 10

*यही रफ्तार रही तो 1 मई तक हो जाएंगे 3 लाख मरीज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.