Newsportal

देश में अगस्त के पहले शुरू नहीं होंगे खेल, ज्यादातर फेडरेशन उसके बाद की प्लानिंग कर रहे; सबसे पहले नेशनल कैंप होंगे

खेल मंत्रालय और साई ने 15 से अधिक फेडरेशन से खेल की वापसी को लेकर चर्चा की कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे, इसलिए अभी खेल शुरू नहीं होंगे

0 249

नई दिल्ली. केंद्रीय खेल मंत्रालय खेल की वापसी को लेकर काम कर रहा है। इसके लिए नेशनल फेडरेशन से सुझाव मांगे जा रहे हैं। प्रस्ताव भी बुलाए जा रहे हैं। खेल मंत्री किरेन रिजिजू, खेल सचिव रवि मित्तल और डीजी साई संदीप प्रधान लगातार खेल फेडरेशन के सचिव और अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं।

उन्होंने हाल ही में 15 से अधिक खेल फेडरेशन से चर्चा की। अधिकतर फेडरेशन ने माना कि अगस्त के पहले देश में खेल गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद कम ही है। क्योंकि कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं। आवागमन में भी परेशानी है। इसलिए फेडरेशन वापसी के लिए अगस्त-सितंबर की प्लानिंग कर रहे हैं।

वेटलिफ्टिंग : कैंप शुरू, नेशनल चैंपियनशिप अक्टूबर में
वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी सहदेव यादव ने बताया, ‘नेशनल कैंप पाटियाला में चल रहा है। जबकि नेशनल चैंपियनशिप अक्टूबर में करवाई जाएगी। अभी अक्टूबर से इंटरनेशनल स्तर पर प्रतियाेगिताएं शुरू होगी। उसी समय नेशनल चैंपियनशिप कराएंगे।’

शूटिंग: 16 जुलाई को फेडरेशन की बैठक में तय करेंगे
नेशनल राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव भाटिया ने बताया, ‘16 जुलाई को फेडरेशन की बैठक होगी, जिसमें कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। उसके बाद ही कैंप और नेशनल चैंपियनशिप शुरू किए जाने पर फैसला लिया जाएगा।’ हालांकि संयुक्त सचिव पवन सिंह अगस्त से कैंप शुरू करने की बात कह चुके हैं।

तीरंदाजी: सितंबर से काम शुरू करने की योजना
तीरंदाजी संघ के सचिव प्रमोद चांदूरकर ने कहा, ‘सितंबर के पहले सप्ताह से ट्रेनिंग कैंप शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। कैंप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों और ओलिंपिक संभावितों को 8-8 की संख्या में बुलाएंगे।’

बिलियर्ड्स-स्नूकर: एसी चलाने की अनुमति चाहिए
बिलियर्ड्स-स्नूकर संघ के सचिव सुनील बजाज ने कहा, ‘सरकार से एयरकंडीशन चलाने की अनुमति का इंतजार है। जैसे ही अनुमति मिल जाती है हम गतिविधियां शुरू कर देंगे। हमें जुलाई अंत तक अनुमति मिलने की उम्मीद है।’

कयाकिंग-केनोइंग: सिर्फ के-1, सी-1 का कैंप
कयाकिंग-केनोइंग संघ के सचिव प्रशांत कुशवाहा ने बताया, ‘पहले चरण में हम के-1 और सी-1 के कैंप ही शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। अन्य इवेंट की प्रैक्टिस शुरू नहीं होगी। प्रस्ताव पर खेल मंत्रालय सहमत है।’

जूडो: अगस्त में नेशनल कराने की हमारी तैयारी
जूडो संघ के सचिव मनमोहन जायसवाल ने कहा, ‘हमने तैयारी कर ली है। लेकिन सरकार की अनुमति का इंतजार है। हम अगस्त में नेशनल चैंपियनशिप कराने की योजना बना रहे हैं, यह मंत्रालय की अनुमति पर निर्भर करेगा।’

वूशु: महिला-पुरुष के इवेंट अलग-अलग होंगे
वूशु संघ के सचिव सोहेल अहमद ने कहा, ‘सितंबर में नेशनल की तैयारी कर रहे हैं। जूनियर नेशनल प्राथमिकता है, क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है। महिला, पुरुष की नेशनल चैंपियनशिप अलग-अलग होगी ताकि भीड़ न हो।’

कुश्ती: गाइडलाइन पर हमने रियायत मांगी है
कुश्ती फेडरेशन के संयुक्त सचिव विनोद तोमर ने कहा कि फिलहाल कैंप शुरू करने पर कोई विचार नहीं है क्योंकि हमारा खेल कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स है। सरकार की गाइडलाइन का पालन करना संभव नहीं है, इसलिए रियायत मांगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.