Newsportal

दिल्ली में डीजल पहली बार पेट्रोल से महंगा / लगातार रेट बढ़ने से डीजल 18 दिन में करीब 11 रुपए महंगा हुआ, 8 साल पहले पेट्रोल के मुकाबले डीजल 30 रुपए सस्ता था

दिल्ली में जून 2012 में पेट्रोल 71 रुपए और डीजल 41 रुपए प्रति लीटर था दिल्ली में आज पेट्रोल 79.76 रुपए और डीजल 79.88 रुपए प्रति लीटर है

0 305

नई दिल्ली. देश की राजधानी में डीजल पहली बार पेट्रोल से महंगा हो गया है। तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल महंगा कर दिया। 48 पैसे महंगा होने के साथ ही दिल्ली में अब डीजल 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं, पेट्रोल के रेट नहीं बदले हैं। वह 79.76 रुपए पर है।

तेल की कीमतों में टैक्स का खेल / क्रूड ऑयल की कीमतें कम हुई लेकिन टैक्स में हुई भारी बढ़ोतरी; मार्च में टैक्स 97% था मई में बढ़कर 226% हुआ इसलिए ग्राहकों को कीमत गिरने का फायदा नहीं

12 शहरों में रेट: पेट्रोल अभी इंदौर में और डीजल दिल्ली में सबसे महंगा

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 79.76 79.88
मुंबई 86.54 78.22
चेन्नै 83.04 77.17
कोलकाता 81.45 77.06
नोएडा 80.57 72.03
रांची 79.78 75.91
बेंगलुरु 82.35 75.96
पटना 82.79 76.90
चंडीगढ़ 76.76 71.40
लखनऊ 80.46 71.94
इंदौर 87.48 78.99
भोपाल 87.29 79.20

सबसे पहले समझते हैं कि डीजल इतना महंगा क्यों हो रहा है?

इसकी दो वजहें हैं। दरअसल, पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगाती है और राज्य सरकारें वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट वसूलती हैं।

1. एक्साइज ड्यूटी 30 रुपए से ज्यादा हुई
14 मार्च को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी थी। फिर 5 मई को इसमें अचानक पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। पेट्रोल पर अब 32.98 और डीजल पर 31.83 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगती है। ड्यूटी बढ़ाने से सरकार को इस फाइनेंशियल ईयर में 1.6 लाख करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा रेवेन्यू मिलेगा।

2. दिल्ली ने वैट तकरीबन दोगुना किया
दिल्ली में डीजल अब पेट्रोल से महंगा इसलिए है क्योंकि केजरीवाल सरकार ने मई में यह फैसला किया था कि वह पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाएगी। पेट्रोल पर तो वैट 27% से बढ़कर 30% ही किया गया, लेकिन डीजल पर यह 16.75% से करीब-करीब दोगुना बढ़ाकर 30% कर दिया गया। इससे पेट्रोल तो 1.6 रुपए महंगा हुआ, लेकिन डीजल एकदम से 7 रुपए महंगा हो गया।

कंपनियां भी पीछे नहीं; 82 दिन रुकी रहीं, फिर 18 दिन से लगातार रेट बढ़ा रहीं
जब दिल्ली सरकार ने वैट बढ़ाने का फैसला किया, तब लॉकडाउन चल रहा था। उधर, तेल कंपनियां जून 2017 से पेट्रोल-डीजल के रेट का डेली रिविजन करती हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कंपनियों ने 82 दिन तक रेट नहीं बढ़ाए। जून में अनलॉक शुरू हुआ तो कंपनियों ने 7 जून से पेट्रोल-डीजल के रेट रोजाना रिवाइज करना शुरू कर दिए। पिछले 18 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.50 रुपए और डीजल 10.88 रुपए महंगा हो चुका है।

8 साल पहले डीजल 30 रुपए सस्ता था
दिल्ली में 8 साल पहले यानी जून 2012 में पेट्रोल 71 और डीजल 41 रुपए/लीटर था। यानी पेट्रोल के मुकाबले डीजल 30 रुपए सस्ता हुआ करता था। वहीं, मुंबई में जून 2012 में यह फर्क 32 रुपए का था। तब वहां पेट्रोल 76 रुपए और डीजल 45 रुपए प्रति लीटर था।

पेट्रोल-डीजल पर हम 50 रुपए तो सिर्फ टैक्स चुकाते हैं, 6 साल में एक्साइज ड्यूटी 28 रुपए तक बढ़ी
पेट्रोल-डीजल पर अभी कंज्यूमर से 50 रुपए सिर्फ टैक्स के तौर पर लिए जाते हैं। इसमें 60% एक्साइज ड्यूटी और 40% वैट होता है। 6 साल में पेट्रोल पर 23 रुपए और डीजल पर 28 रुपए तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है।

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी

कब पेट्रोल डीजल
अप्रैल 2014 9.48 रुपए 3.56 रुपए
जून 2020 32.98 रुपए 31.83 रुपए
बढ़ोतरी 23.5 रुपए 28.27 रुपए

पेट्रोल की कीमत में टैक्स का हिस्सा

कंपोनेंट दिल्ली में कीमत (रु/लीटर)
बेस प्राइस 22.11
किराया भाड़ा .33
बेस प्राइस + किराया भाड़ा (इस पर ही वैट और एक्साइज ड्यूटी वसूली जाती है) 22.44
एक्साइज ड्यूटी 32.98
डीलर कमीशन 3.60
वैट 17.71
रिटेल बिक्री कीमत 76.73

सोर्स: आईओसीएल की वेबसाइट पर 16 जून को उपलब्ध जानकारी के अनुसार

डीजल की कीमत में टैक्स का हिस्सा

कंपोनेंट दिल्ली में कीमत (रु/लीटर)
बेस प्राइस 22.93
किराया भाड़ा .30
बेस प्राइस + किराया भाड़ा (इस पर ही वैट और एक्साइज ड्यूटी वसूली जाती है) 23.23
एक्साइज ड्यूटी 31.83
डीलर कमीशन 2.53
वैट 17.60
रिटेल बिक्री कीमत 75.19

सोर्स: आईओसीएल की वेबसाइट पर 16 जून को उपलब्ध जानकारी के अनुसार

Leave A Reply

Your email address will not be published.