Newsportal

ट्रम्प ने कहा- ट्विटर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में दखलंदाजी कर रहा; वे बोलने की आजादी का गला घोंट रहे, ये होने नहीं दूंगा

0 79

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नाराजगी जताई है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दखलंदाजी कर रहा है। वे बोलने की आजादी का गला घोंटना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने नहीं दूंगा।

ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘वे (ट्विटर)कहते हैं कि मेरा मेल-इन बैलेट्स पर दिया गया बयान बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और झूठ फैलाएगा। ये बात एकदम गलत है। ये फैक्ट चैक फेक मीडिया ग्रुप सीएनएन और अमेजन वॉशिंगटन पोस्ट ने किया है। ट्विटर फ्री स्पीच को पूरी तरह से रोकना चाहता है। राष्ट्रपति होने के नाते मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।’’

मंगलवार को ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि मेल-इन बैलेट्स (मतपत्रों को डाक से भेजना) से करप्शन आएगा। ट्विटर ने यह अनुमान भी जताया था कि मेलबॉक्स चोरी कर लिए जाएंगे। ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को प्रसारित होने से रोकने के लिए नए फैक्ट चैकिंग सिस्टम की शुरुआत की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.