Newsportal

क्रिकेट / अमेरिका ने टी-20 वर्ल्ड कप कराने की इच्छा जताई, आईसीसी से कहा- वेस्टइंडीज के साथ 2023 टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी के लिए तैयार

0 146

अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के साथ मिलकर 2023 टी-20 वर्ल्ड कप कराने की इच्छा जताई है। यूएसए क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान हिगिंस ने कहा है कि देश में कम से
कम 6 स्टेडियम हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने में सक्षम हैं। वहीं, पिछले दो वर्ल्ड कप को देखें तो पता चलेगा कि अमेरिका से भी काफी तादाद में लोग यात्रा कर मैच देखने पहुंचे थे।

यूएसए क्रिकेट ने कहा कि अमेरिका में 1994 फुटबॉल वर्ल्ड कप का सफल आयोजन हुआ था। ऐसे में अमेरिका को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने की पूरी उम्मीद है। 1994 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 35 लाख से ज्यादा प्रशंसक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।

2019 में अमेरिका को वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा मिला
अमेरिका को 2019 के शुरुआत में आईसीसी से वनडे मैच खेलने का दर्जा मिला है। उसके बाद अमेरिका ने स्कॉटलैंड को हराया। हिगिंस ने कहा कि अमेरिका अगले एक दशक के अंदर टेस्ट का दर्जा हासिल करना चाहता है। उन्होंने कहा, “यह हमारा उद्देश्य है कि कम समय में आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के साथ सीरीज खेलें और अगले 10 साल में आईसीसी के पूर्ण सदस्य का दर्जा हासिल करें।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.