Newsportal

INDIA में 24 घंटे में संक्रमण के 94,409 मामले मिले और 77,860 लोग रिकवर हुए; महाराष्ट्र में 22 हजार से ज्यादा मरीज मिले; देश में अब तक 47.50 लाख केस

शनिवार को 1111 लोगों ने दम तोड़ा, अब तक 78614 की जान जा चुकी है कोवैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल कामयाब रहा, उनका इम्यून सिस्टम बेहतर होता देखा गया

0 264

यह फोटो दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स कोविड केयर सेंटर की है। राजधानी में संक्रमण के अब तक 2.14 लाख से ज्यादा मामले मिल चुके हैं।

देश में 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब तक 47 लाख 51 हजार 788 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को 76,467 लोग रिकवर हुए हैं। देश में अब तक 36 लाख 99 हजार 298 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, आज 1111 मौतें हुईं। मरने वालों की कुल संख्या अब 78 हजार 614 हो चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में 22,084 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

इस बीच, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन का दोबारा ट्रायल ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की इजाजत मिलते ही शुरू किया जाएगा। इससे पहले, न्यूज एजेंसी रायटर्स ने फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के हवाले से कहा था कि ब्रिटेन में वैक्सीन का ट्रायल फिर से शुरू किया जाएगा।

कोवैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल कामयाब
कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है। भारत बायोटेक ने ट्वीट किया कि कोवैक्सीन के पशु परीक्षण (एनिमल ट्रायल) कामयाब रहे हैं। देश में इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक मिलकर स्वदेशी वैक्सीन बना रहे हैं। कंपनी ने बताया कि ट्रायल में पता चला कि जानवरों में इम्यून सिस्टम बेहतर हुआ है।

कोरोना अपडेट्स

  • महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, अब तक 18 हजार 890 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 14 हजार 975 ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 हजार 729 का इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते 186 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
  • कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे मुंबई के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने छुट्‌टी के नियमों में किए गए बदलाव पर विरोध जताया है। डॉक्टर्स ने शनिवार को काली पट्‌टी बांधकर काम करना शुरू किया।
  • महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर्स को अब हफ्ते में एक दिन छुट्‌टी देने का ऐलान किया है, जबकि पहले कुछ दिन लगातार काम करने के बाद डॉक्टर्स को 7 दिन क्वारैंटाइन में रहने की छूट दी जाती थी।
  • उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा शनिवार को 3 लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 6,846 नए मामले सामने आए। अब तक 3 लाख 5 हजार 891 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 2 लाख 33 हजार 527 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 4,349 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
  • दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार से कोरोना टेस्टिंग की सुविधा शुरू हो गई है। इसके साथ यह देश का पहला एयरपोर्ट हो गया है, जहां कोरोना जांच की सुविधा होगी।
  • गोवा में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। एक महीने पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
फोटो दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन की है। यहां ट्रेन को सैनिटाइज करता कर्मचारी। दिल्ली में अब तक 2.09 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
फोटो दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन की है। यहां ट्रेन को सैनिटाइज करता कर्मचारी। दिल्ली में अब तक 2.09 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

74% एक्टिव मरीज देश के 9 राज्यों से
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक्टिव केस के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक देश में 74% एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है वो देश के 9 राज्यों में हैं। सबसे ज्यादा 28% मरीज महाराष्ट्र से हैं। दूसरे नंबर पर कर्नाटक है

जहां 11% और तीसरे पर आंध्र प्रदेश है जहां 10% एक्टिव केस है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 7%, तमिलनाडु में 5%, ओडिशा में 4%, तेलंगाना, असम और छत्तीसगढ़ में 3-3% एक्टिव केस हैं। बाकी 26% मरीज देश के अन्य राज्य या केंद्र शासित राज्यों से हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 9 लाख 61 हजार 370 है। इन्हीं 9 राज्यों में सबसे ज्यादा 81% मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
भोपाल में शनिवार को कोरोना के 264 मामले सामने आए। सुबह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के ओएसडी सतीशचंद्र दुबे की कोरोना से मौत हो गई। वे चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। उधर, राजभवन में आज 9 कर्मचारी संक्रमित निकले। राजधानी में अब तक संक्रमितों की संख्या 12945 हो गई है। बसपा विधायक रामबाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

2. राजस्थान :
राज्य में शनिवार को 1669 मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 280, जयपुर में 335, कोटा में 152, अलवर में 109, अजमेर में 101, बीकानेर में 56, नागौर में 47, प्रतापगढ़ में 27, पाली में 44, बाड़मेर में 24, झालावाड़ में 24, गंगानगर में 32, भरतपुर में 22, हनुमानगढ़ में 17, बारां में 23, सिरोही में 25, उदयपुर में 80, चित्तौड़गढ़ में 21, झुंझुनू में 20, राजसमंद में 22 संक्रमित मिले।
वहीं, कोरोना की वजह से 24 घंटे में 14 मौतें हुईं। राज्य में मरने वालों की संख्या 1221 हो गई है

3. बिहार :

राज्य में शनिवार को 1,421 नए मरीज बढ़े। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 लाख 56 हजार 866 हो गया है। राज्य सरकार के मुताबिक अभी 16 हजार 610 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया है। 24 घंटे के अंदर यहां 22 हजार 84 नए मरीज बढ़े। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 10 लाख 37 हजार 765 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 7 लाख 28 हजार 512 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 79 हजार 768 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 29 हजार 115 लोगों की मौत हो चुकी है।

5. उत्तर प्रदेश :
राज्य में शनिवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 6,786 नए मामले सामने आए। अब तक 3 लाख 5 हजार 831 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 2 लाख 33 हजार 527 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 4,349 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में रिकवरी रेट 76.35% हो गया है, जबकि मौत की दर 1.42% है। अब तक 73 लाख 58 हजार 471 लोगों की जांच हो चुकी है।

 

तस्वीरों में कोविड-19 संक्रमण:कोरोना से संक्रमित होने पर कैसी दिखती है कोशिकाएं, वैज्ञानिकों ने जारी की तस्वीरें, गुलाबी गुच्छे में दिखे सैकड़ों कोरोनावायरस

 

  • अमेरिका के यूएनसी स्कूल ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री ने सांस की नली में होने वाले संक्रमण को लैब में क्रिएट किया
  • इंसानी कोशिकाओं में कोरोनावायरस को इंजेक्ट किया और 96 घंटों तक नजर रखी गई

कोरोना से संक्रमित होने पर कोशिकाएं कैसी दिखती हैं, इसकी तस्वीर अमेरिकी शोधकर्ताओं ने जारी की है। वैज्ञानिकों ने लैब में इंसान की ब्रॉन्कियल एपिथीलियल कोशिकाओं में कोरोना को इंजेक्ट किया। इसके बाद कोशिकाओं में फैलने वाले वायरस की तस्वीरों को कैप्चर किया। कोशिकाओं में गुलाबी रंग वाली संरचना कोरोनावायरस की है। यह कोशिकाओं पर बढ़ते हुए गुच्छे के रूप में दिख रहा है।

अमेरिका के यूएनसी स्कूल ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री ऑफ कैमिल एहरे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें सांस नली में संक्रमण की हैं। सांस की नली में कोरोना का संक्रमण कैसे बढ़ता है, इनसे समझा जा सकता है। ये तस्वीरें न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुई हैं।

रिसर्चर कैमिल के मुताबिक, इंसान की ब्रॉन्कियल एपिथीलियल कोशिकाओं में कोरोना को इंजेक्ट करने के बाद 96 घंटों तक नजर रखी गई। इसे इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखा गया। इमेज में रंगों को शामिल करके वायरस की सही तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई।

तस्वीर में नीले रंग में दिखने वाली लम्बी संरचनाओं को सीलिया कहते हैं। जिसकी मदद से फेफड़ों से म्यूकस को बाहर निकाला जाता है। वायरस के संक्रामक प्रकार को वायरियॉन्स कहते हैं। जो लाल रंग के गुच्छे के रूप में दिख रहे हैं।

अब मौत के खतरे को समझने की कोशिश जारी
रिसर्चर्स के मुताबिक, ऐसी तस्वीरों से वायरल लोड को समझने में आसानी हो रही है। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर वायरस ट्रांसमिशन कैसे और कितना होता है, यह समझा जा रहा है। कोरोनावायरस से मौत का खतरा कितना है, अब इसे समझने के लिए भी रिसर्च की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.