एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर जयपाल के पिता का आरोप:‘गोली मारने से पहले पीटा, कंधे-बाजू तोड़े दोबारा पोस्टमार्टम हो तभी करेंगे संस्कार’
- 5वें दिन भी नहीं हुआ संस्कार, लीगल कार्यवाही की तैयारी में परिजन
गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का एनकाउंटर के 5वें दिन भी संस्कार नहीं हो सका। परिजन अब जयपाल के शव का दोबारा पोस्टामार्टम करवाने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह पंजाब पुलिस की ओर से किया गया फर्जी एनकाउंटर है।
पुलिस ने पहले उन्हें पकड़ा, टार्चर किया और बाद में गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा गया है। पिता का आरोप है कि जब पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया था मगर अपनी वाहवाही के लिए एनकाउंटर का नाम दे दिया।
उन्होंने जिला प्रशासन को लिखित पत्र देकर जयपाल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक शव का दोबारा वीडियोग्राफी करते पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाता, वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
जयपाल के पिता रिटायर इंस्पेक्टर भूपिंद्र सिंह ने बताया कि जब वह कोलकाता में शव लेने के लिए गए थे तो मुलाजिमों ने कहा कि शव को केमिकल लगाकर पैक किया गया है इसे खोलें नहीं। रविवार को उसे संस्कार से पूर्व खोला गया तो जयपाल के शरीर पर कई जगहों पर चोटों के निशान हैं।
उसका कंधा टूटा है तो वहीं बाईं बाजू भी टूटी हुई है। इसके अलावा शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं जिससे लगता है कि जयपाल को पुलिस ने पकड़कर मारपीट की। इसके बाद उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा गया है ।
जयपाल के परिजन शव लेकर पहुंचे डीसी ऑफिस
डीसी से की मांग- दोबारा हो पोस्टमार्टम
जयपाल के परिवार के पिता व एक अन्य रिश्तेदार करीब 12.30 बजे डीसी दफ्तर गए। उन्होंने सहायक कमिश्नर रविंद्र अरोड़ा से मुलाकात कर शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। उन्होंने अपने वकील भी पेश किए। काफी देर की मुलाकात के बाद भी अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया तो परिजन अपने घर वापस चले गए।
बठिंडा जेल से भाई को लाई पुलिस, संस्कार न होने पर ले गई
जयपाल के संस्कार को लेकर बठिंडा की जेल में एक मामले में बंद जयपाल के भाई अमृतपाल भुल्लर को लेकर बठिंडा पुलिस दोपहर करीब 2 बजे श्मशानघाट पहुंची। डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी जयपाल का शव श्मशानघाट नहीं पहुंचा तो पुलिस उसे लेकर वापस रवाना हो गई।
इस दौरान बठिंडा से एक बड़ी पुलिस वैन तो इसके अलावा 6 अन्य पुलिस की गाड़ियों में पुलिस कर्मी तैनात होकर फिरोजपुर के शमशानघाट में अमृतपाल को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने अमृतपाल भुल्लर को पूरे सुरक्षा घेरे में रखा।
मुझे कोलकाता के लोगों ने बताया- पुलिस ने पहले पीटा
भूपिंद्र सिंह ने कहा कि कोलकाता में लोगों बताया था कि दिन पुलिस ने उन्हें घेरकर मारपीट कर उन पर गोलियां चला दी। आज शव को खोलकर देखा तो चोटों के निशान मिले। यानी उसे गोलियां मारने से पहले टॉर्चर किया गया।
लॉ में प्रोविजन के आधार पर हाेगी कार्रवाई
एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें जयपाल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने को लेकर पत्र मिला है। लीगल टीम से बातचीत कर जो भी लॉ में प्रोविजन होगा उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।
इधर, भरत की कॉल डिटेल खंगालने में जुटी टीम, कांस्टेबल हरप्रीत से भी पूछताछ
लुधियाना जयपाल व उसके साथी गैंगस्टर जसप्रीत के मामले में पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। टीम ने जयपाल को सिम मुहैया कराने वाले भरत के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई है। उसके बैंक अकाउंट की भी डिटेल निकलवाई जा रही है।
वहीं, रायकोट पुलिस दर्शन व बलजिंदर से पूछताछ कर रही है कि जयपाल कहां से नशा लाता था और किसे सप्लाई करता था। दर्शन के ममेरे भाई मनजीत की तलाश में रायकोट पुलिस ने उसके घर रेड की, लेकिन फरार हो गया।
भरत ने बताया था कि पंजाब से भागते हुए कांस्टेबल हरप्रीत सिंह की आईडी कार्ड टोल प्लाजा पर इस्तेमाल किया था। खन्ना पुलिस ने हरप्रीत से पूछताछ की जिसके बाद ओकू ने हिरासत में ले लिया।