Newsportal

एडवोकेट कुलदीप बंगी को एल्फेस युनिवर्सिटी,नई दिल्ली से वकालत में मानद डॉक्टरेट की उपाधि

एडवोकेट कुलदीप सिंह को वकालत में मानद पी.एच.डी. उपाधि को एल्फेस स्टेट यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर डॉ. अंजू भंडारी और रजिस्ट्रार डॉ. कपिल देव आर्य द्वारा विशेष ज्यूरी के निर्णय के आधार पर लॉ में मानद डॉक्टरेट उपाधि दी।

0 108

 

बठिंडा, 9 जून  एल्फेस स्टेट यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली की ओर से बठिंडा के मशहूर वकील कुलदीप सिंह बंगी को वकालत में बेमिसाल काम करने के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि दी गई है। डाक्टर कुलदीप सिंह बंगी एडवोकेट वकालत के पेशे में प्रसिद्ध चेहरा है। वो वकील होते हुए भी लोगों को अदालत से दूर रह पंचायती तौर पर फैसला करने के लिए मोटीवेट करते हैं। पिछले 20 साल से यह काम जारी है। उन्होंने आऊट आफ कोर्ट सैंकड़ों फैसले कराएं हैं। तलवंडी साबो के मूल निवासी एडवोकेट डाक्टर कुलदीप सिंह बंगी के पिता दर्शन सिंह भी एडवोकेट है। उन्होंने गांव बंगी को 70 एकड़ करोड़ों की बेशकीमती जमीन से कब्जा मुक्त कर के उन्हें गांव वासियों को सौंपा। उन्होंने वकालत की बारिकियों के गुण अपने पिता से लिए। एडवोकेट कुलदीप सिंह को वकालत में मानद पी.एच.डी. उपाधि को एल्फेस स्टेट यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर डॉ. अंजू भंडारी और रजिस्ट्रार डॉ. कपिल देव आर्य द्वारा विशेष ज्यूरी के निर्णय के आधार पर एडवोकेट कुलदीप को युनिवर्सिटी की ओर से लॉ में मानद डॉक्टरेट उपाधि दी। डॉ. कुलदीप को लॉ में मानद डॉक्टरेट उपाधी मिलने पर वित्तमंत्री मनप्रीत बादल, पूर्व कानून मंत्री एडवोकेट चिरंजी लाल गर्ग, जैजीत सिंह जौहल जोजो, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, पीपीसीसी सचिव एडवोकेट राजन गर्ग
जिला परिषद के वाईस चेयरमैन वह पूर्व बार कौंसिल प्रधान एडवोकेट गुरइकबाल सिंह चहल , यूआरएमयू सचिव संजीव चौहान, डीएसपी गुरदेव भल्ला, आदि ने बधाई दी है।
डॉ. कुलदीप को लॉ में मानद डॉक्टरेट उपाधी मिलने एल्फेस स्टेट यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के वीसी, रजिस्ट्रार और अन्य प्रबंधकों का धन्यवाद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.