इंटरनेशनल फ्लाइट को हरी झंडी :अमेरिकी एयरलाइंस भारत के लिए 23 जुलाई से शुरू कर सकती हैं अपनी उड़ानें, भारत सरकार ने दी मंजूरी
भारतीय विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि हम अपने इंटरनेशनल एविएशन ऑपरेशन का विस्तार कर रहे हैं विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि हम इंटरनेशनल एविएशन ऑपरेशन का विस्तार कर रहे हैं यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने भारत की वंदे भारत मिशन योजना की निंदा की थी
कोविड-19 महामारी के बीच अब भारत सरकार ने अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों को 23 जुलाई से अमेरिका-भारत में पैसेंजर्स सर्विस फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
यूएस ट्रासंपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। भारत सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया था।
यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने वंदे भारत मिशन योजना की निंदा की थी जून में यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने भारत की वंदे भारत मिशन योजना की निंदा करते हुए उसे अनुचित और भेदभाव पूर्ण बताया था। ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने धमकी दी थी कि वह अपने उस आदेश को वापस ले रहा है, जिसमें एयर इंडिया को अमेरिका में फंसे अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए यात्री विमान सेवा परिचालन को मंजूरी दी गई थी।
कई देशों के लिए जल्द उड़ानें शुरू होंगी
भारतीय विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि हम अपने इंटरनेशनल एविएशन ऑपरेशन का विस्तार कर रहे हैं। अमेरिका, यूएई, फ्रांस और जर्मनी के साथ कुछ उड़ानों की व्यवस्था की गई है। अन्य देशों के साथ भी इस तरह की व्यवस्था के लिए बातचीत चल रही है।
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन कार्यों को अधिक विस्तारित करने पर काम कर रहे हैं कुछ उड़ानों के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अभी अमेरिका, यूएई, फ्रांस और जर्मनी के साथ उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह से दूसरे देशों के लिए भी उड़ानों की बात हो रही है।
23 मार्च से बंद है इंटरनेशनल फ्लाइट
कोविड-19 महामारी की वजह से भारत ने 23 मार्च को इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी थी। 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। दो महीने बाद 25 मई से डमेस्टिक फ्लाइट सर्विस शुरू की गई थी।