Newsportal

इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी की तरफ से 16वां आईपीसी अवार्ड कार्यक्रम 28 फरवरी को अंधेरी ईस्ट मुंबई में होगा आयोजित

कोरोना काल में शिक्षा, कला, सांस्कृति, फिल्म m मिडिया, सामाजिक जगत में बेहतर कारगुजारी करने वाले लोगों का होगा सम्मान

0 289

 

नई दिल्ली. इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी की तरफ से 16वां आईपीसी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी 2021 को होटल होस्ट इन मरोल नाका अंधेरी ईस्ट मुंबई में किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से सांय चार बजे तक आयोजित होने वाले इस समागम में समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को आईपीसी अवार्ड से नवाजा जाएगा। जिसमें शिक्षा, कला, सांस्कृति, फिल्म मिडिया, सामाजिक जगत के लोगों का सम्मान किया जाएगा। इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. परमिंदर पांडे ने बताया कि पिछले 15 साल से उक्त समागम आयोजित किया जा रहा है। इस आवार्ड के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पत्रकारिता करने वाले विभूतियों के नामांकन आमंत्रित किए गए है। इसमें कोरोना काल में अपने-अपने ढंग से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार व लेखक 18 फरवरी से पहले पूरे देश भर से अपने प्रोफाइल के साथ ईमेल के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। जिसमें इंटरनेश्नल प्रेस कम्युनिटी की आवार्ड चयन समिति हर क्षेत्र से दो-दो लोगों का चुनाव कर उन्हें आवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित करेगी। इसमें पार्थी ईमेल-ipcmumbai@gmail.com, vinaypathak033@gmail.com में भेज सकते हैं। वही किसी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9324189507 व 9594239202 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.