Newsportal

12 से PUNJAB अनलॉक:वीकेंड और नाइट कर्फ्यू खत्म, इनडोर आउटडोर प्रोग्राम में दोगुने होंगे गेस्ट

कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.4% होने पर राहत स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे, स्टूडेंट्स व स्टाफ को वैक्सीन की एक डोज की शर्त पर खुलेंगे कॉलेज बार, सिनेमा, रेस्तरां, स्पा, जिम, मॉल में स्टाफ और विजिटर्स को 2 हफ्ते पहले एक टीका जरूरी ये सेवाएं अनलॉक इनडोर सभाओं में 100 और आउटडोर कार्यक्रमों में 200 लोग हिस्सा ले सकेंगे। काॅलेज, कोचिंग सेंंटर और अन्य उच्च शिक्षा वाले संस्थान खुलेंगे। बार, सिनेमा, रेस्तरां, स्पा, जिम, मॉल, स्विमिंग पूल, खेल कांप्लेक्स, म्यूजियम और चिड़िया घर खुलेंगे। हर रात 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 9 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहता था। इसे भी हटाया गया है।

0 141

कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.4 प्रतिशत होने पर सरकार ने वीकेंड, नाइट कर्फ्यू और अन्य कई पाबंदियों को सोमवार 12 जुलाई से हटाने का फैसला किया है। सूबे में कोराेना केस बढ़ने पर पहली बार मार्च 2020 को नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। शुक्रवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रिव्यू मीटिंग के बाद वीकेंड और नाइट कर्फ्यू हटाने और इनडोर-आउटडोर कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या दोगुनी करने का आदेश दिया।

अब इनडोर कार्यक्रम में अधिकतम 100 लोग और आउटडोर कार्यक्रम में 200 लोग शामिल हो सकेंगे। स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। कॉलेज और यूनिवर्सिटियां स्टूडेंट्स और स्टाफ को दो हफ्ते पहले वैक्सीन की कम से कम एक डोज की शर्त पर खुल सकेंगी। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, बार, सिनेमा, रेस्तरां, स्पा, स्विमिंग पूल जिम, मॉल खुल सकेंगे पर स्टाफ और विजिटर्स के लिए दो हफ्ते पहले टीके की एक डोज जरूरी होगी।

कोरोना का फैलाव रोकने को सियासी रैलियों पर रोक जारी रखी गई है। सीएम ने गाइडलाइंस का उल्लंघन कर सियासी रैलियां करने वालों के चालान काटने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने उम्मीद जताई कि कोविड के मद्देनजर सियासी पार्टियां रैलियों के आयोजन से बचेंगी।

ये सेवाएं अनलॉक

  • इनडोर सभाओं में 100 और आउटडोर कार्यक्रमों में 200 लोग हिस्सा ले सकेंगे।
  • काॅलेज, कोचिंग सेंंटर और अन्य उच्च शिक्षा वाले संस्थान खुलेंगे।
  • बार, सिनेमा, रेस्तरां, स्पा, जिम, मॉल, स्विमिंग पूल, खेल कांप्लेक्स, म्यूजियम और चिड़िया घर खुलेंगे।
  • हर रात 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है।
  • वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 9 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहता था। इसे भी हटाया गया है।

अगला रिव्यू 20 को… हालात ठीक रहे तो बढ़ सकती है राहत
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अब 20 जुलाई को कोविड रिव्यू कर रियायतें बढ़ाने या घटाने पर फैसला लेंगे। सीएम ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिविटी दर में कमी के कारण राहत दी गई है। मास्क पहनने सहित कोविड-19 की तमाम गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। सीएम ने डीजीपी, डिप्टी कमिश्नर, तीन जिलों के पुलिस कमिश्नरों समेत सभी जिलों के एसएसपी को मास्क को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है।

लुधियाना समेत 6 जिलों में रहेगी चौकसी…
कोरोना रिव्यू की वर्चुअल मीटिंग में सीएम ने कहा कि नए आदेश सोमवार 12 जुलाई से लागू होंगे। सरकार का वैक्सीनेशन पर पूरा जोर है लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण इसमें दिक्कत आ रही है। सीएम ने चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन से कहा कि केंद्र से वैक्सीन जल्द मंगवाने पर फोकस किया जाए। स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल ने कहा कि लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर और रोपड़ में चौकसी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एसओपी के पालन से जहां वैक्सीन की वेस्टेज कम हुई, वहीं, कोरोना और ब्लैक फंगस की रोकथाम में भी मदद मिली।

पंजाब में कोवैक्सीन की 1 लाख डोज आई, कोविशील्ड खत्म
वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से वैक्सीनेशन ड्राइव बुरी तरह प्रभावित हुई है। होशियारपुर, मोहाली, जालंधर समेत अधिकतर जिलों में कोविशील्ड का स्टॉक खत्म हो चुका है। कोवैक्सीन की उपलब्धता है, लेकिन विदेशों में मान्यता नहीं होने की वजह से कोवैक्सीन लगवाने को लोग तैयार नहीं हैं। स्टेट नोडल अफसर, डॉ. राजेश भास्कर ने बताया, सूबे के पास 1 लाख डो़ज का स्टॉक उपलब्ध है। केंद्र से कोविशील्ड कब आएगी, अभी जानकारी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.