Newsportal

पीछे हटे कैप्टन, सिद्धू से मिलेंगे:सिद्धू की ताजपोशी में शामिल होंगे अमरिंदर, CM ने सांसदों और विधायकों को सुबह चाय पर बुलाया

0 140

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदंर सिंह और प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जमी सियासी बर्फ पिघलती दिख रही है। सिद्धू ने कैप्टन की शर्त के मुताबिक अपने आरोपों के लिए अभी तक सार्वजनिक माफी नहीं मांगी है। इसके बावजूद कैप्टन शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस भवन में होने वाली सिद्धू और चारों कार्यकारी अध्यक्षों की ताजपोशी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसकी पुष्टि खुद CM के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने सोशल मीडिया पर दी है।

इससे पहले गुरुवार को नए कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा और संगत सिंह गिलजियां ने कैप्टन से मिलकर उन्हें कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण पत्र दिया। इस पत्र पर चारों कार्यकारी प्रधानों के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू के भी हस्ताक्षर हैं।

रवीन ठुकराल के ट्वीट के मुताबिक शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस भवन पहुंचने से पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर पंजाब भवन में विधायकों से भी मिलेंगे। इसके लिए सुबह 10 बजे का कार्यक्रम रखा गया है। वहां सभी विधायकों को आने के लिए कह दिया गया है। इसके बाद वहां से सभी एक साथ कांग्रेस भवन जाएंगे। कुलजीत नागरा ने कहा कि ताजपोशी कार्यक्रम में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे।

कैप्टन को दिया निमंत्रण पत्र, जिस पर प्रधान और कार्यकारी प्रधानों के हस्ताक्षर हैं।
कैप्टन को दिया निमंत्रण पत्र, जिस पर प्रधान और कार्यकारी प्रधानों के हस्ताक्षर हैं।

अब तक सिद्धू से माफी मंगवाने पर अड़े हैं कैप्टन
नवजोत सिद्धू के पंजाब में कांग्रेस प्रधान बनने की चर्चा से ही कैप्टन व सिद्धू के बीच विवाद जारी था। कैप्टन ने सिद्धू से अपने उन ट्वीट व इंटरव्यू में लगाए व्यक्तिगत आरोपों के बारे में माफी मांगने को कहा, जो कैप्टन पर लगाए गए थे। कैप्टन ने हाईकमान के आगे भी यह शर्त रखी थी और मीडिया सलाहकार के जरिए ट्वीट करवा के स्पष्ट किया था कि जब तक सिद्धू माफी नहीं मांगते, वो उनसे नहीं मिलेंगे। इसके बावजूद कैप्टन आ रहे हैं जिसे लेकर चर्चाएं जारी हैं।

 

3 मंत्रियों ने संभाली सिद्धू की ताजपोशी की कमान:राजा वड़िंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा व अन्य नेता तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे, SSP से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था पर बात की

चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल कांग्रेसी नेताओं से कल के कार्यक्रम को लेकर बात की। - Dainik Bhaskar
चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल कांग्रेसी नेताओं से कल के कार्यक्रम को लेकर बात की।

चंडीगढ़ में सेक्टर 15 स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को होने वाली नवजोत सिद्धू की ताजपोशी की कमान 3 मंत्रियों ने संभाली हुई है। समारोह को लेकर चल रही तैयारियां का जायजा लेने के लिए गुरुवार को कांग्रेस के बड़े नेता चंडीगढ़ पहुंचे। क्योंकि पंजाब कांग्रेस भवन में इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा है, जिसे पूरा कराया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री पंजाब सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजा वड़िंग, कुलजीत सिंह नागरा, सुख सरकारिया, तृप्त रजिंदर बाजवा समेत कई विधायक और नेतागण चंडीगढ़ में मौजूद हैं। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कार्यक्रम के लिए सभी वर्करों को निमंत्रण भेजा गया है। सभी एमएलए, सभी मंत्री, महिला विंग और ब्लॉक स्तर के वर्करों को बुलाया गया है।

एसएसपी ने कांग्रेसी नेताओं से बात की

चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने भी पंजाब कांग्रेस भवन में पहुंच कर कार्यक्रम को लेकर बात की। उन्होंने राजा वड़िंग और सुखविंदर सिंह रंधावा से सुरक्षा व्यवस्था और आने वाले मुख्य लोगों के बारे में जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि कार्यक्रम संबंधी जानकारी ले ली गई है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी तरह से कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.