रिटायरमेंट के बाद योग, नेचुरोपैथी, नशा मुक्त समाज और पौध रोपण की मुहिम का करेंगे आगाज
चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद से तेजिंदर कुमार शर्मा हुए सेवानिवृत्त
बठिंडा, 30 जून. बठिंडा रेलवे स्टेशन पर चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद से तेजिंदर कुमार शर्मा सेवानिवृत्त हो गए। तेजिंदर की विदायगी पार्टी में सभी सहकर्मियों ने उन्हें पूरी गर्मजोशी से विदाई दी। फिटनेस फ्रीक माने जाते तेजिंदर कुमार एन.आर.एम.यू के वाईस प्रेसिडेंट रहें हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने योग, नेचुरोपैथी, नशा मुक्त समाज और पौध रोपण की मुहिम का आगाज किया है। तेजिंदर कुमार पहले भी रेल मुलाजिमों को तंदुरुस्त रहने बाबत हेल्थ टिप्स देते रहे हैं। डीएवी कॉलेज से प्रेप (बारहवीं) नान मेडिकल से उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने बलजिंदरा कालेज फरीदकोट से मैथ और इक्नामिक्स से ग्रेजुएशन किया। वह भारत विकास परिषद, ब्राह्मण सभा आदि संगठनों में एक्टिव रहें हैं। बरनाला, गिद्दड़बाहा, अबोहर, बठिंडा आदि स्टेशन पर ड्यूटी दौरान तेजिंदर कुमार शर्मा पूरी तरह सोशल रहे। वह कहते हैं कि उनकी पत्नी स्वेता शर्मा उन्हें हमेशा हौसला देती रही है। जब कभी कोई मुश्किल आई उनकी पत्नी ने हमेशा उन्हें बुराई से लड़ने की प्रेरणा दी। राजेश शर्मा स्टेशन सुपरीडिंटेन, राज कुमार सीएमआई, डीके शर्मा टीआई, जरनैल सिंह सीबीएस, वाईस प्रेजिडेंट यूआरएमयू , राजिंदर सिंह गोसाईं, प्रहलाद राय, प्रधान, एससी एसटी एसोसिएशन , गुरमीत रानी, रविंदर ठाकुर सीबीएस, प्रिंस बराड़ , लवप्रीत सिंह , लवनीश, वतन आनंद, विनोद कुमार , मनवीर सिंह , विक्रम सिंह, संजीव चौहान सेक्रेटरी यूआरएमयू , सुरेश शर्मा, एन आर एम यू सेक्रेटरी ठाकुर सिंह, प्रधान ठाकुर दत्त यादव, पस्थित थे । —-*चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद से तेजिंदर कुमार शर्मा के रिटायर होने के बाद उन्हें विदाई देता समूह स्टाफ व रेलवे विभाग के अधिकारी।