Newsportal

रक्षाबंधन के लिए स्मार्ट बैंड:राखी की जगह फिटनेस बैंड बेस्ट ऑप्शन; ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट रेट तक का पता कर भाई की सेहत को करें ट्रैक

0 171

रक्षाबंधन या कहें सुरक्षा बंधन! जी हां, आज हम जिन स्मार्ट बैंड के बारे में बताएंगे, वह ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट से लेकर आप कितना चले, ये सबकुछ बता देते हैं। कुल मिलाकर ये भाई की सेहत को ट्रैक करके उसके स्वास्थ्य की सुरक्षा करेंगे। ये स्मार्टबैंड भी राखी की तरह कलाई पर पहने जाते हैं। कोरोना काल में हेल्थ को लेकर चिंता बढ़ी है, जिससे ये बैंड और जरूरी हो जाते हैं।

आइए जानते हैं उन लो बजट स्मार्ट बैंड के बारे में, जिनकी कीमत 345 से 599 रुपए के बीच है।

1. M4 इंटेलिजेंस
M4 इंटेलिजेंस एंड्रॉयड, iOS फोन, टैबलेट पर ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है। ये ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन का पता लगाता है। आप कितना चले और कितनी नींद लिए, ये भी बता देता है। कॉल रिसीव करना, SMS और वॉट्सऐप के नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

2. रीजर M4
रीजर M4 बैंड में कलरफुल LED डिस्प्ले मिलता है। कितना चले, ये पता लगाने के लिए स्पीडोमीटर फीचर, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम काम करता है। ये हार्ट रेट, SPO2 चेक करता है।

3. निशान M4 प्लस
ये स्पोर्ट्स वॉच शाओमी, ओपो, वीवो मोबाइल फोन के साथ कनेक्ट हो जाती है। BP मॉनिटर, कैलोरी काउंटर फीचर को सपोर्ट करती है। वाटरप्रूफ/ स्वेट प्रूफ स्मार्ट ब्रेसलेट- IP67 रेटिंग मिलती है। इसे बारिश में उतारने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन तैरते या नहाते समय इसे पहनना बेहतर नहीं है।

4. टोकडिस स्मार्ट बैंड
स्मार्ट बैंड आर्मी ब्लू कलर ऑप्शन में मिलती है। 1.1 इंच का कलर डिस्प्ले, USB चार्जिंग मिलती है। तीन स्पोर्ट मोड के साथ ऐप नोटिफिकेशन, कॉल्स, हार्ट रेट, SPO2 मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

5. स्पाई ID115
ये भी ब्लूटूथ से कनेक्ट होती है। ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, SMS और वॉट्सऐप के नोटिफिकेशन का पता चलता है। वॉच के फाइंड माय फोन फीचर से फोन कहां है पता लगा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.