आदर्श रेलवे रामलीला कल्ब में URMU के सहयोग से तकरीबन 30 साल बाद श्री रामलीला का मंचन
कल्ब की प्रबंधक कमेटी में राहुल कुमार प्रधान, मुरलीधर मीणा, हैप्पी कालड़ा, संजीव चौहान, प्रेम कुमार, संजीव पटपटिया, अरुण कुमार एमसीएम, कपिल शर्मा, पंडित सुरेश शर्मा, गग्गी, यश कुमार के नाम शामिल
बठिंडा के आदर्श रेलवे रामलीला कल्ब में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन URMU के सहयोग से तकरीबन 30 साल बाद श्री रामलीला का मंचन किया गया। इसमें पहली नाईट में श्रवण वध का बखूबी प्रदर्शित किया गया। कल्ब की प्रबंधक कमेटी में राहुल कुमार प्रधान, मुरलीधर मीणा सचिव, हैप्पी कालड़ा उपाध्यक्ष, संजीव चौहान कोषाध्यक्ष, प्रेम कुमार प्रबंधक, संजीव पटपटिया, अरुण कुमार एमसीएम, कपिल शर्मा, पंडित सुरेश शर्मा, गग्गी, यश कुमार आदि हैं। जबकि डायरेक्टर की भूमिका में रामनाथ शर्मा डूंगर, सुरेश शर्मा चाचा, रतन साहिल अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। श्री रामलीला में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर हर्ष कुमार, संगीत निर्देशक विकास कुमार, रिंकू, मंच सज्जा अरुण कुमार की देख रेख में संपन्न हुई है। आदर्श रेलवे रामलीला कल्ब में कलाकारों के तौर पर पंडित सुरेश शर्मा, विशाल राय भोला, जितेन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार सिंगला, दीपक वर्मा, राहुल कुमार, देव, हितेश शर्मा, पवन मंत्री, रोहित ओबराय, विनोद कुमार शालू, रजत कुमार मोनी, राकेश गोस्वामी, शिवम्, साहिल, जैफदास, सन्नी, श्रवण, अरुण, यश, अंकित, बाबू, विक्रम भंडारी, रिंकू भल्ला, धर्मेंद्र, महेंद्रपाल, राजकुमार गोला के नाम मुख्य हैं। जबकि भाजपा के जिला अध्यक्ष सरुप सिंगला, गगनदीप भोला, करणवीर सिंह, राजिंदर कुमार जेई, पवन कुमार, अरुण कुमार एमसीएम, रमेश गर्ग, बलवंत सिंह जेई, सुरजीत सहोरण, इजी लान्डरी और आल इन वन इंटरप्राइजेज के एमडी पवन कुमार पीके, अलकेमी के एमडी डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, एडवोकेट अमनदीप सिंह अग्रवाल, डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव, कमल कुमार केके, विक्रम चौहान हैप्पी नाम सहयोगियों में शुमार है।