Punjab Coronavirus Alert: ट्रेन में सफर के लिए Aadhar दिखाना जरूरी, इसके बिना स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, जानें अन्य नियम
Punjab Coronavirus Alert पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए रेलवे ने टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाना जरूरी कर दिया है। यानी रेलवे स्टेशन जाएं तो अपना आधार कार्ड साथ ले जाना मत भूलें। इसके बिना स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।
लुधियाना । Punjab Coronavirus Alert: अगर आप ट्रेन से सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन को निकल रहे हैं तो रेलवे की गाइडलाइंस ध्यान में रखें। अगर ऐसा नहीं किया तो स्टेशन पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। आपकी ट्रेन छूट सकती है। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए रेलवे ने टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाना जरूरी कर दिया है। यानी रेलवे स्टेशन जाएं तो अपना आधार कार्ड साथ ले जाना न भूलें। आधार कार्ड के बिना स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा।
ट्रेन की टाइमिंग से 2 घंटे पहले स्टेशन पहुंचें
सख्ती से होगा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालनः स्टेशन सुपरिंटेंडेंट
स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि पंजाब में कोविड-19 का प्रकोप ज्यादा फैल चुका है। इस कारण सरकार ने कोविड-19 पर काबू पाने के लिए नियम और शर्तों का पालन जरूरी कर दिया है। रेलवे ने भी सभी नियमों का पालन करवाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 का चेकअप सख्ती से हो रहा है। यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। सलारिया ने कहा कि 10 अप्रैल से ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण कोविड-19 नियमों का पालन और सख्ती से होना जरूरी है।