Newsportal

पंजाब के एमएसपी पर बेचा जाना था गेहूं:बिहार से 1220 क्विंटल सस्ता गेहूं लाकर जाली किसानों के नाम बेचा जाना था, 3 अरेस्ट

अनाजमंडी से फूड व सप्लाई विभाग ने शुक्रवार को गेहूं की 8 हजार बाेरियां बरामद की थी

0 53

बठिंडा . शुक्रवार को बठिंडा की अनाजमंडी से बरामद हुईं बिहार से सस्ते दाम पर खरीदकर लाई गई गेहूं की 8 हजार बोरियां मिलने के बाद नई जानकारी सामने आई है। आरोपी बिहार के दरभंगा जिले से गेहूं खरीदकर पंजाब में जाली किसानों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने इस मामले में तीन ड्राइवरों समेत बठिंडा की दो फर्माें के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव गुरविंदर सिंह के बयानों पर धोखाधड़ी समेत अन्य

धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने तीन ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान जसपाल सिंह वासी मौड़ कलां, बलजीत राम वासी जंडसर मौड़ बरनाला व गौरी शंकर वासी डालमैंड राजस्थान के तौर पर हुई है। वहीं धांधली में शामिल फर्म लक्ष्मी दाल एंड ऑयल कंपनी अनाज मंडी,फर्म बाबू/अशोक कुमार फर्म के मालिकों को भी नामजद किया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।

पंजाब के एमएसपी पर बेचा जाना था गेहूं

कोतवाली पुलिस को दिए बयान में मार्केट कमेटी के सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह, बलजीत राम व गौरी शंकर वासी डालमैंड राजस्थान, बिहार के दरभंगा से अलग-अलग ट्रकांे में करीब 1220 िक्वंटल गेहूं बोरियों में भरकर लेकर आए थे। इस गेहूं को फर्म लक्ष्मी दाल एंड ऑयल कंपनी अनाज मंडी,फर्म बाबू/अशोक कुमार फर्म की आेर से जाली किसानों के नाम पर फर्जी बिल तैयार पंजाब के एमएसपी पर गेहूं को बेचा जाना था। कहा लूज गेहूं के 7 हजार बैग मिलाकर करीब 22 हजार बैग तक यह रिकवरी चली जाएगी। एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों ड्राइवरों को गिरफ्तार करने के बाद बिहार से आई गेहूं को गोदामों में अधिकारियों की देखरेख में स्टाेर करवा दिया है।

रखवाली के लिए पहरा दे रहे भाकियू एकता डकौंदा के किसान

वीरवार देर रात मंडी में बिहार से सस्ता गेहूं के आने का खुलासा होने के बाद शुक्रवार सुबह ही भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ने पूरी टीम के साथ धरना लगा दिया तथा जमकर सरकार, प्रशासन व आढ़तियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। किसान यूनियन के अनुसार फसल की पैमाइश तक वह जगह को नहीं छोड़ेंगे तथा शुक्रवार रात को भी सभी किसान उक्त गोदामों व खुली गेहूं के नजदीक सोए व कुछ सदस्य पहरा देते रहे।

आठ दिन से हो रही थी अनलोडिंग...शुक्रवार को फूड व सप्लाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रमेश सिंगला ने दाना मंडी में रेड करके दो गोदामों से स्टोर किए गेहूं को पकड़ा था। एक रात पहले तक उक्त जगह पर करीब दर्जन भर मजदूर बंद पड़े बैगों की ढेरी लगा रहे थे। सूत्रों के अनुसार पिछले करीब 8 दिनों से गेहूं के बैग रोजाना रात को अनलोड हो रहे थे जबकि खरीद से तीन दिन पहले मंडी में गेहूं की ढेरी लग रही थी। लेकिन किसी ने इस बात को पूछने या जानने की हिम्मत नहीं दिखाई कि यह गेहूं कहां से आया है।

दोनों फर्मों का रिकॉर्ड मांगा गया

अभी ट्रक ड्राइवरों को अरेस्ट किया गया है जबकि दो फर्मों को नॉमिनेट किया गया है तथा उनका रिकार्ड मांगा गया है। इसके बाद बाकियों की अरेस्ट डालने की कार्रवाई की जाएगी।
-दलजीत बराड़, एसएचओ, कोतवाली, बठिंडा

Leave A Reply

Your email address will not be published.