Punjab : एहतियात:8 सुरक्षाकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूर्व सीएम प्रकाश बादल क्वारैंटाइन, दो डॉक्टर रख रहे ध्यान
शनिवार को बादल की रिहायश पर तैनात सीआईएसएफ के जवान, पंजाब पुलिस मुलाजिम के 3 जवानों और कम्पयूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इससे पहले सीआईएसएफ के 2 जवान व बादल परिवार की निजी सुरक्षा में तैनात एसपी कोरोना पॉजिटिव आ चुके अब तक लगभग 120 लोगों के टेस्ट लिए गए, जबकि बाकी रहते लोग जिनमें बादल परिवार के सदस्य भी शामिल
पंजाब में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन बढ़ते मामलों के बीच अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रिहायश भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आ गई है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने बादल को क्वारैंटाइन कर दिया है। यह फैसला पूर्व मुख्यमंत्री की रिहायश पर सुरक्षा में लगे 8 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया है। शनिवार को बादल की रिहायश की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का जवान, 3 पंजाब पुलिस मुलाजिम व कोठी में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि इससे पहले सीआईएसएफ के 2 जवान व बादल परिवार की निजी सुरक्षा में तैनात एसपी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। एसपी मोहाली के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
इस संबंध में सिविल अस्पताल बादल की एसएमओ डॉ. मंजू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की रिहायश पर 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार कोई बाहरी व्यक्ति रिहायश के भीतर नहीं आ सकता है और जो भीतर है वह बाहर नहीं आ सकता।
उन्होंने बताया कि पहले भी 2 सुरक्षा कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं। तब से रिहायश पर तैनात सभी के टेस्ट लिए जा रहे हैं। अब तक लगभग 120 लोगों के टेस्ट लिए गए, जबकि बाकी रहते लोग जिनमें बादल परिवार के सदस्य भी शामिल हैं उनके भी जल्द ही टेस्ट लिए जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को वृद्धावस्था के चलते घर में रहने की सलाह दी गई थी। बता दें कि प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल एक साथ ही रहते हैं। इनमें से सुखबीर सिंह बादल व हरसिमरत कौर बादल ने पार्टी वर्करों की कई मीटिंगों में हिस्सा लिया है।
उधर सिविल सर्जन डॉ. एचएन सिंह ने बताया कि शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल की गांव बादल वाली रिहायश के सिक्योरिटी कर्मचारियों सहित कुल 68 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 621 हो गई है और एक्टिव 265 केस हैं, जबकि 351 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल पंजाब स्वास्थ्य विभाग के दो डॉक्टर्स पूर्व मुख्यमंत्री की देखरेख में लगे हैं।