पाकिस्तान में सियासी घमासान LIVE:अविश्वास प्रस्ताव पर SC में सुनवाई जारी; राष्ट्रपति ने EC को चिट्ठी लिखी, कहा- 90 दिन में चुनाव कराएं
इस्लामाबाद। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और नेशनल असेंबली भंग होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। इसी बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में राष्ट्रपति ने 90 दिन के अंदर चुनाव कराने को कहा है।इससे पहले SC के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान PTI के सांसद फवाद चौधरी की मीडिया से बहस हो गई। इसके बाद पत्रकारों ने फवाद चौधरी से माफी की मांग करते हुए कॉन्फ्रेंस को बायकॉट कर दिया।