Newsportal

PM आवास योजना: डेडलाइन 31 मार्च 2021 तक बढ़ी, घर बनाने के लिए मिल रही 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी

0 164

Pradhan Mantri Awas Yojana: कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। इस स्कीम के तहत होम लोन पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। इस स्कीम के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को फायदा पहुंचाया जाता है। 6-18 लाख रुपये के बीच सालाना इनकम वाले लोगों को इसका फायदा होगा।

होम लोन पर मिलने वाली सब्सिडी स्कीम का फायदा सैकड़ों लोग उठा चुके हैं। इस स्कीम को सरकार ने 2017 में लागू किया था जो मार्च 2020 में खत्म हो गई थी। 2022 तक 26 राज्यों के 2,508 शहरों को इसके अंतर्गत लाने का टारगेट रखा गया है।

इस योजना के तहत मध्य आय वर्ग (MIG), कमजोर आय वर्ग (LIG) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) कैटिगरी के तहत लोन मुहैया करवाए जाते हैं। यह योजना उनके लिए फायदेमंद है जो लोग अपने घर का सपना देखते हैं लेकिन वित्तीय हालातों के वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते। यह योजना विशेषकर ग्रामीण आबादी जो कि कच्चे घर या बिना घर के रहती है उनके लिए फायदेमंद है। अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम के तहत बैंकों में कर्ज के लिए आवेदन कर सब्सिडी की मांग करें।

इस योजना के तहत मध्य आय वर्ग (MIG), कमजोर आय वर्ग (LIG) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) कैटिगरी के तहत लोन मुहैया करवाए जाते हैं। यह योजना उनके लिए फायदेमंद है जो लोग अपने घर का सपना देखते हैं लेकिन वित्तीय हालातों के वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते। यह योजना विशेषकर ग्रामीण आबादी जो कि कच्चे घर या बिना घर के रहती है उनके लिए फायदेमंद है। अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम के तहत बैंकों में कर्ज के लिए आवेदन कर सब्सिडी की मांग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.