सीएम को बठिंडा में दिख रही हार, इसलिए अपना रहे सियासी हथकंडे: परमपाल कौर
अपने फ्लॉप रोड शो से हताश सीएम चल रहे राजनीतिक चालें चंद लोगों के विरोध और नोटिस से हम डरने वाले नहीं
बठिंडा: बठिंडा लोकसभा हलके की भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने बुधवार को आम आदमी पार्टी और अकाली दल पर निशाना साधा। मानसा और बठिंडा में सभाओं के दौरान उन्होंने कहा कि बठिंडा लोकसभा हलके में भाजपा की लहर और अपनी हार देखते हुए आप और अकाली दल सियासी हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन चंद लोगों के विरोध और नोटिस से हम डरने वाले नहीं हैं। हमारी लड़ाई गरीबों और किसानों के लिए है। बठिंडा के विकास के लिए है। बठिंडा की जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है।
परमपाल कौर मलूका ने मानसा के फफड़े भाईका, बोड़ावाल, बुर्ज राठी और जोगा गांव, नैथाना वबठिंडा के हरदेव नगर, जनता नगर और बीबी वाला रोड में बुधवार को चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान का बठिंडा में मंगलवार को हुआ रोड शो पूरी तरह फ्लॉप रहा। उनके झूठे वादों को जनता ने पूरी तरह नकार दिया। यही कारण हैं कि अब वो दूसरी चालें चल रहे हैं।
“अकाली दल भले ही पीएम मोदी के कामों का श्रेय लेने की कोशिश करे लेकिन जनता जान चुकी है कि इतने सालों में जो हुआ केंद्र की मोदी सरकार ने किया। चाहे एम्स हो या सेंट्रल यूनिवर्सिटी सब मोदी सरकार ने बनाया। आप और अकाली दल के चंद कार्यकर्ता भाजपा का विरोध करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन गांव के लोग उन्हें भी नकार रहे हैं।“
उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर दोनों पार्टियां बौखला गईं हैं और सियासी चालें चल रहीं हैं। लेकिन जनता ने इस बार मोदी जी की किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, पीएम गरीब कल्याण योजना को और श्री करतार पुर साहिब कॉरिडोर खोलने वाली भाजपा को चुनने का मन बना लिया है।
मानसा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व ज़िला परिषद चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका, राकेश जैन ज़िला प्रधान मानसा, दिलबाग सिंह मण्डल प्रधान, कुलदीप सिंह, दर्शन दर्शी, मनदीप सिंह मान, रमणीक गर्ग, मंजु गर्ग, जसप्रीत सिंह मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:
1. बुधवार को बोड़ावाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका
2. बुधवार को फफड़े भाईका में चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका
3. बुधवार को बुर्ज राठी में भाजपा में शामिल हुए लोगों का स्वागत करती बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका