Newsportal

जनता से किये वादों के सौ गुना उलट चल रही पंजाब सरकार : परमपाल कौर

विकास के नाम पर पंजाब सरकार बार-बार रोती है फंड की कमी का रोना दूसरे प्रदेशों में 'आप' के प्रचार में बहाया जा रहा पंजाब का सरकारी खजाना पिछले दशकों में कांग्रेस-अकाली दल तो अब 'आप' सरकार छल रही जनता को

0 65

बठिंडा: रविवार को बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने बठिंडा के रोज गार्डन, जॉगर्स पार्क, तीनकोनी, वीर कॉलोनी, ग्रीन सिटी के साथ बठिंडा शहरी व देहाती इलाकों में धुंआधार चुनाव प्रचार किया।
चुनाव प्रचार में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अकाली दल की सरकारों के नकारेपन को देख पंजाब की जनता ने परिवर्तन के नाम पर आम आदमी पार्टी को मौका दिया, लेकिन इन्होने भी पंजाब की जनता के साथ धोखा करने के अलावा कोई और काम नहीं किया। आम आदमी पार्टी सरकार ने चुनाव से पहले जनता से जो वादे किये थे उसके सौ गुना उलट चल पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। हालत यह है कि पंजाब में विकास कार्यों की बात होती है तो पंजाब सरकार फंड की कमी का रोना रोते हुए सारे काम अटका देती है। वहीं, पंजाब का सरकारी खजाना दूसरे प्रदेशों में आम आदमी पार्टी के प्रचार में पानी की तरह बहाया जा रहा है।
इस दौरान परमपाल कौर रोज़ गार्डन में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से भी मिलीं व जीटी रोड स्थित तीनकोनी के पास लोगों के साथ चाय पर चर्चा की।
परमपाल कौर ने वीर कॉलोनी व अन्य जगहों पर आयोजित सभा में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब की जनता की उम्मीदों को कुचलने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार अस्थिर है और कभी भी गिर सकती है। उसके अपने विधायक ही आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों से नाराज हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों में कांग्रेस और अकाली दल ने अपनी सरकार के दौरान प्रदेश के युवाओं को नशे की और धकेला। ऐसे में अब जनता को एम्स, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और हाईवे का जाल बिछाने वाली केंद्र की मोदी सरकार से ही उम्मीदें हैं। केंद्र सरकार ही बठिंडा को विकसित स्मार्ट सिटी बना सकती है। नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान, मजदूर और गरीब वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाईं हैं। 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को अनाज दिया जा रहा है।
परमपाल कौर ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के बदौलत करोड़ों लोगों को आयुष्मान कार्ड के जरिये मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है। ई-श्रम कार्ड और श्रमयोगी मानधन योजना से मजदूरों को न सिर्फ उनके काम की उचित मजदूरी मिल रही है बल्कि पेंशन और बीमा की सुविधा भी दी जा रही है। आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हजारों करोड़ के कर्ज में है तो गावों में सड़कें, सफाई, पेयजल आदि के काम मोदी सरकार करवा रही है। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री करतार पुर साहिब का कॉरिडोर खोलना हो या वीर बाल दिवस की घोषणा, सिखों को सम्मान देने का काम भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है।
जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका, बीजेपी के जिला प्रधान सरूप चंद सिंगला सहित अन्य लोगों ने भी चुनाव प्रचार के दौरान बठिंडा के सर्वांगीण विकास के लिए परमपाल कौर की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। इस मौके पर श्याम अग्रवाल, सोनिया नय्यर, सुरेंद्र गुप्ता, शांतनु, ज्ञान प्रकाश, डॉ शिव दत्त गुप्ता, सुमन गुप्ता, जीवा राम, वासुदेव कालरा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन
1&2: रविवार को रोज़ गार्डन, बठिंडा में लोगों से मिलतीं बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका
3: रविवार को जीटी रोड , बठिंडा स्थित तीनकोनी के पास लोगों के साथ चाय पर चर्चा करतीं बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका
4: रविवार को लंबी में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करतीं बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका

Leave A Reply

Your email address will not be published.