विकास नहीं कर्ज बढ़ा रही पंजाब आप सरकार, लोगों को अब भाजपा से उम्मीदः परमपाल कौर मलूका
बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने गुरुवार को तुंगवली गांव, आर्य नगर, पंचवटी, जीटी रोड, गोनियाना, आदर्श नगर व बठिंडा देहाती में चुनाव प्रचार किया।
बठिंडा: बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने गुरुवार को तुंगवली गांव, आर्य नगर, पंचवटी, जीटी रोड, गोनियाना, आदर्श नगर व बठिंडा देहाती में चुनाव प्रचार किया।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार विकास नहीं कर्ज बढ़ा रही और ऐसे में अब मोदी सरकार से लोगों को उम्मीद है। पंजाब में लोग आम आदमी पार्टी को वोट देकर पछता रहे हैं। आप सरकार ने लोगों को झूठ बोलकर ठगा है। न तो विकास हुआ और न ही नशे को खत्म किया गया। विज्ञापन में करोड़ों रुपये बर्बाद करने वाली आप सरकार अब सरकारी कर्मचारियों का वेतन तक देने के लिए कर्जा ले रही है।
परमपाल कौर ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए अब जनता को पीएम मोदी से उम्मीदें हैं। यही कारण है कि बठिंडा शहर और गांवों में रोज हजारों लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
परमपाल कौर ने कहा कि पिछले कई दशकों में कांग्रेस और अकाली दल ने अपनी सरकार के दौरान प्रदेश के युवाओं को नशे में ही धकेला है। ऐसे में अब जनता को एम्स, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और हाईवे का जाल बिछाने वाली केंद्र की मोदी सरकार से ही उम्मीदें हैं।
“केंद्र सरकार ही बठिंडा को विकसित स्मार्ट सिटी बना सकती है। नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान, मजदूर और गरीब वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाईं हैं। 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को अनाज दिया जा रहा है। करोड़ों लोग आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज की सुविधा ले रहे हैं। ई श्रम कार्ड और श्रमयोगी मानधन योजना से मजदूरों को न सिर्फ उनके काम की उचित मजदूरी मिल रही है बल्कि पेंशन और बीमा की सुविधा भी दी जा रही है।“
परमपाल कौर ने कहा कि आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हजारों करोड़ के कर्ज में है तो गावों में सड़कें, सफाई, पेयजल आदि के काम भी मोदी सरकार करवा रही है। “सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री करतार पुर साहिब का कोरिडोर खोलना हो या वीर बाल दिवस की घोषणा, सिखों को सम्मान देने का काम भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया हैं।
इस दौरान भाजपा के शहरी ज़िला प्रधान सरूप चंद सिंगला, दयाल सोढ़ी, गौरव नधानिया भारत भूषण बिंटा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।