कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 50 हज़ार के पार, मुंबई में 30 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार सुबह तक कोरोना के मरीजों की संख्या 50231 तक पहुंच गई है. जिनमें से 33988 एक्टिव मामले हैं.
मुंबई. देश भर में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) लगातार टॉप पर बना हुआ है और यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 50 हज़ार को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 3041 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 58 लोगों की मौत हो गई.
मुंबई में 30 हज़ार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में सोमवार सुबह तक कोरोना के मरीजों की संख्या 50231 तक पहुंच गई है. जिनमें से 33988 एक्टिव मामले हैं. जबकि अब तक इस खतरनाक वायरस से 1635 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से सिर्फ मुंबई में ही 30 हजार से ज्यादा केस हैं. इसके अलावा मुंबई में ही लगभग एक हज़ार मौतें हुई हैं. वहीं मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को 27 नए COVID19 पॉजिटिव मामले मिले हैं, 2 लोगों की मौतें भी हुई . धारावी में कुल मामले बढ़कर अब 1541 हो गए हैं. मुंबई में कोविड -19 मरीजों की संख्या 14 दिनों की अवधि में दोगुनी हो रही है.
लॉकडाउन पर सस्पेंस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अचानक लॉकडाउनलागू किया जाना गलत था और अब इसे तुरंत नहीं हटाया जा सकता है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलेबढ़ने के बीच ठाकरे ने ये भी कहा कि आने वाले बारिश के मौसम में अत्यधिक सतर्क होने की जरूरत है.
मरीजों का नया रिकॉर्ड
देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 6,977 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,021 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत हुई.मंत्रालय ने बताया कि देश में 77,103 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 57,720 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.