Newsportal

NCERT ने 11वीं- 12वीं के लिए जारी किया अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर, दिव्यांग समेत सभी स्टूडेंट्स के लिए होगा उपयोगी

0 177

नेशनल काउंलिस ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने अलग- अलग क्लासेस के लिए ऑल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर जारी दिया है। इसी क्रम में अब NCERT ने हायर सेकंडरी ( 11वीं और 12वीं) के लिए भी अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेंडर जारी किया है। इस बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी। इससे पहले NCERT ने पहली से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए कैलेंडर जारी किया था।

पहले भी जारी हो चुका कैलेंडर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि ये कैलेंडर दिव्यांग, विशिष्ट जरूरत वाले बच्चों समेत सभी के लिए उपयोगी है। इसमें ऑडियोबुक, वीडियो प्रोग्राम्स, आदि के लिंक भी शामिल किए  गए हैं। दरअसल, बच्चों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग (MHRD) ने NCERT के साथ मिलकर एक अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर पहले भी जारी किया था।

कैलेंडर में नए बदलाव

NCERT ने अगले चार हफ्तों के स्टडी प्लान के साथ इस कैलेंडर को तैयार किया है। जारी कैलेंडर के मुताबिक किस सप्ताह में बच्चों को किस तरह, किस विषय का कौन-सा टॉपिक पढ़ाया है, इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया है कि बच्चों को वह टॉपिक किस तरह पढ़ा सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान घर पर बच्चों से कौन-कौन सी गतिविधियां करा सकते हैं और कैसे मानसिक तनाव कम कर सकते हैं?

कैलेंडर में कौन-कौन  से विषय

क्लास विषय
6वीं इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, उर्दू, सोशल साइंस
7वीं इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, उर्दू, सोशल साइंस
8वीं इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, उर्दू, सोशल साइंस

Leave A Reply

Your email address will not be published.