Newsportal

मिताली बनीं महिला क्रिकेट की तेंदुलकर:सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनीं, वनडे में 84वीं जीत के साथ कप्तानी में भी नंबर-1

0 146

भारतीय महिला वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक दिन में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे मैच में मिताली महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। साथ ही वे दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली कप्तान भी बन गई हैं।

मिताली के अब 317 मैचों में 10,337 रन
मिताली ने तीसरे वनडे में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 317 मैचों में 10,337 रन हो गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स (309 मैचों में 10,273 रन) को पीछे छोड़ा। तीसरे वनडे से पहले मिताली इंग्लैंड की पूर्व कप्तान से 11 रन पीछे थीं। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज नैट शीवर की गेंद पर चौका जमाकर यह माइलस्टोन हासिल किया। इस तरह अब पुरुष और महिला इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों में टॉप रन स्कोरर भारतीय हो गए हैं। पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर 34,357 रन के साथ नंबर-1 हैं।

4 विकेट से जीती टीम इंडिया
तीसरे वनडे में मिताली की पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके साथ ही मिताली अब वनडे क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई। उनकी कप्तानी में यह भारतीय महिला टीम की 84वीं जीत रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (83 जीत) के रिकॉर्ड को तोड़ा।

2017 में बनी थीं टॉप वनडे स्कोरर
मिताली राज 2017 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनी थीं। उन्होंने तब वर्ल्ड कप के लीग मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। मिताली से पहले वह रिकॉर्ड भी चार्लोट एडवर्ड्स के नाम ही था। उसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान मिताली महिला वनडे मैचों में 6 हजार रन पूरा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी बनी थीं।

टी-20 क्रिकेट से ले चुकी हैं संन्यास
मिताली राज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से 2019 में संन्यास ले चुकी हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 2364 रन हैं और वे इसकी ओवरऑल टैली में सातवें स्थान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 669 रन
टेस्ट क्रिकेट में मिताली राज ने 11 मैचों में 44.60 की औसत से 669 रन बनाए हैं। टेस्ट में वे भारतीय महिला बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल सीरीज में भारत का दावा बरकरार
इंग्लैंड की टीम ने 3 में से 2 वनडे जीते। ओवरऑल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर चल रही सीरीज में इंग्लैंड की बढ़त 6-4 पॉइंट की है। टेस्ट मैच ड्रॉ होने से दोनों टीमों को 2-2 पॉइंट मिले थे। दो वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड ने 4 पॉइंट और हासिल किए। 1 वनडे में जीत से भारत ने 2 पॉइंट और हासिल किए। अब ओवरऑल सीरीज की विजेता टीम का फैसला 3 टी-20 मैचों से होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.