Newsportal

Lockdown 4.0 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए सब कुछ

लॉकडाउन चार की घोषणा कर दी गई है. आइए जानते हैं अब देश में क्या-क्या छूट मिलेगी.

0 1,024

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन 4 की घोषणा कर दी गई है और इसकी मियाद को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से 31 मई तक होगा यानि 14 दिनों का होगा. लॉकडाउन के चौथे चरण में भी देश में सभी मॉल, स्कूल, कॉलेज और जिम बंद रहेंगे. साथ ही 31 मई तक मेट्रो और हवाई सेवा का भी परिचालन शुरू नहीं होगा.

 

सैलून को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब इसको खोलने को लेकर फैसला राज्य सरकार कर सकती है. आइए जानते हैं लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा.

 

क्या खुलेगा
-ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगी.
-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा.
-स्टेडियम प्रेक्टिस के लिए खोले जाएंगे.
-सरकारी दफ्तर खुलेंगे.
-सरकारी कैंटीन चलती रहेगी.
– कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जोन में एक राज्य से दूसरे राज्यों में आपसी सहमति से बसें जा पाएंगी.
-जितने भी रेस्टोरेंट हैं वो अब खाने की होम डिलिवरी कर सकते हैं.
-शादी में 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं.

 

क्या बंद रहेगा
-हवाई उड़ानें बंद रहेंगी.
-मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी.
-स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
-होटल-रेस्तरां बंद रहेंगे.
-सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगे.
-धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी.

 

राज्य तय करेंगे कौन सा इलाका किस जोन में है

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के पैमानों के मुताबिक कौन सा इलाका किस जोन में होगा इसको लेकर राज्य सरकार फैसला लेगी और जो सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है उसको मानने के लिए राज्य सरकार बाध्य है. इसके अलावा मोबाइल में आरोग्य सेतू एप होना जरूरी है.

दुकानों पर राज्य सरकार फैसला लेगी

केंद्र की गाइडलाइन में कहा गया है कि किस राज्य में कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी बंद रहेंगी इसको लेकर राज्य सरकार फैसला करेगी.

कब-कब लगा लॉकडाउन

सबसे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसके बाद में इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल से 3 मई तक कर दिया गया. उसे भी बढ़ाकर 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया. अब इसे बढ़ाकर .. कर दिया गया है.

देश में कोरोना का कहर जारी

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,852 हो गई और संक्रमितों की संख्या 90,927 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और संक्रमण के 3,970 नए मामले सामने आए.

Download Brills Institute’s app from Play Store:
https://play.google.com/store/apps/details…
Steps to Install Brills Institute App on Apple devices.
1. Click on the link below
https://apps.apple.com/in/app/classplus/id1324522260
2. Install Classplus app
3. Start the app
4. Input Org code = bri
5. Enter your phone number and register yourself

Leave A Reply

Your email address will not be published.