महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार, यहां 24 घंटे में 8,348 नए केस मिले; Ibdia6 में अब तक 10.70 case
शुक्रवार को देश में 676 लोगों की मौत हुईं, अब तक 26285 मरीज दम तोड़ चुके हैं मुंबई देश का पहला शहर हुआ जहां मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 10 लाख 70 हजार 150 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6 लाख 73 हजार 410 लोग ठीक भी हो गए हैं जबकि 26 हजार 725 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय 3 लाख 69 हजार 690 मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में यहां 8,348 नए केस बढ़े। मुंबई में मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई में अब तक 1,00,350 संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक 3,00,937 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें 1 लाख 60 हजार 357 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि 11,500 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, केंद्र सरकार ने बंगाल में कोरोना की कम जांच पर चिंता जताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बंगाल सरकार को पत्र लिखकर जांच बढ़ाने को कहा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि बंगाल में कम से कम एक लाख लोगों में 14 लोगों का टेस्ट जरूर करें। यह भी सुनिश्चित करें कि इसमें 10% से कम संक्रमण के मामले ही सामने आएं।
LIVE UPDATES :
चार दिन सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्य नहीं होंगे : कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कोरोना महामारी के चलते चार दिन हाईकोर्ट के सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्य को सस्पेंड करने का फैसला लिया है। 20 जुलाई से 22 जुलाई तक और 24 जुलाई को यहां कोई काम नहीं होंगे।
हिमाचल प्रदेश: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिरमौर जिला मजिस्ट्रेट ने 21 जुलाई की सुबह 7 बजे तक नाहन शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान केमिस्ट और शराब की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।
सभी राज्य टेस्ट बढ़ाएं : आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने शनिवार को राज्यों से कहा कि वे जिलों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान की जा सके।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से मांगा सुझाव : चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों से सुझाव मांगे हैं कि महामारी के बीच चुनाव प्रचार और जनसभाओं का तरीका क्या होना चाहिए? सभी पार्टियां 31 जुलाई तक सुझाव भेज सकती हैं। दरअसल, बिहार की 9 पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण के हालात पर चिंता जताई थी। इसमें कहा कि आयोग बिहार के लोगों को यह भरोसा दिलाए कि पूरी चुनाव प्रक्रिया कोरोना विस्फोट की वजह नहीं बनेगी। राज्य में इस साल के आखिर में चुनाव हैं।
तेजस्वी बोले, बिहार में कोरोना की जांच देश में सबसे कम : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘बिहार में कोरोना का परीक्षण देश में सबसे कम है। स्थिति खराब है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी हेरफेर कर रही है। केंद्र बिहार में स्थिति की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय टीम भेज रहा है क्योंकि मामले बढ़ रहे हैं।’
देहरादून में 110 सैन्यकर्मी कोरोना से संक्रमित : उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून में 110 सैन्यकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 100 मामले पिछले 2-3 दिन में आए हैं।
बंगाल में होम आइसोलेशन सेवा के लिए टोल-फ्री नंबर जारी : बंगाल सरकार ने राज्य के कोरोना संक्रमितों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है जो होम आइसोलेशन में हैं। मुख्य सचिव राजीव सिन्हान ने बताया कि कोरोना संक्रमित 1800313444222 पर कॉल करके कभी भी सरकार से मदद मांग सकते हैं।
बंगाल में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा है कि राज्य सरकार का राज्य में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है, लेकिन कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाएगा।
फडणवीस ने पीएम मोदी से बात की : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोनिक बातचीत की। फडणवीस ने बताया कि पीएम मोदी को उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति से अगवत कराया है। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुंबई, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में हालात के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा कि ‘विपक्ष का नेता होने के नाते व्यवस्था में कमियों और सुधार के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में सरकार को बताना मेरा काम है। मैं मांग करता रहा हूं कि मुंबई में जांच बढ़ाई जानी चाहिए।’
1.33 करोड़ लोगों की जांच हुई : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि देश में अब तक 1 करोड़ 34 लाख 33 हजार 742 सैंपल की जांच की गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 61 हजार 024 टेस्ट किए गए।
शुक्रवार को 34 हजार केस बढ़े : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 34 हजार 884 केस सामने आए और 671 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ, देश में 10 लाख 38 हजार 716 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 लाख 58 हजार 792 एक्टिव केस हैं। वहीं, 6 लाख 53 हजार 751 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 26 हजार 273 मरीज दम तोड़ चुके हैं।