लारित फाउंडेशन की डायरेक्टर लता श्रीवास्तव को विधानसभा के स्पीकर ने किया सम्मानित
नगर निगम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में लारित फाउंडेशन को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर दिया प्रशंसा पत्र, -कैंसर अवेयरनेस, पौधरोपण, रक्तदान, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सीपीआर ट्रेनिंग, मेडिकल सेवाएं आदि में उत्कृष्ट कार्य कर रही है लारित फाउंडेशन
बठिंडा, 15 अगस्त ( ) स्वतंत्रता दिवस समारोह में लारित वेलफेयर फाउंडेशन की डायरेक्टर लता श्रीवास्तव को पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा की ओर से सम्मानित किया गया। खेल स्टेडियम में आयोजित समारोह में डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह, एसएसपी अमनीत कौंडल सहित विधायक जगरूप सिंह गिल मीडियम इंडस्ट्रीज डेवेलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन नील गर्ग, शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप सिंह जीदा, जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल, पंजाब ट्रेजेड बोर्ड के चेयरमैन अनिल ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में लारित फाउंडेशन की ओर से कैंसर अवेयरनेस, पौधरोपण, रक्तदान, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सीपीआर ट्रेनिंग, मेडिकल सेवाएं सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा के लिए उक्त सम्मान दिया गया। इससे पहले नगर निगम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में लारित फाउंडेशन को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और पौधरोपण क्षेत्र में किए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मान चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी मेयर अशोक प्रधान, कमिश्नर राहुल सिंधु, डिप्टी मेयर मास्टर हरमिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।