Newsportal

Jio का बड़ा तोहफा, प्लान खत्म होने पर भी मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को प्रीपेड प्लान खत्म होने के बाद भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। ग्राहकों को 24 घंटे का ग्रेस प्लान ऑफर किया जा रहा है

0 99,949

रिलायंस जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक और तोहफा ले आई है। अब प्रीपेड प्लान खत्म होने के बाद भी रिलायंस जियो यूजर्स 24 घंटे तक अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने उन यूजर्स को ग्रेस प्लान ऑफर कर रही है जिनके प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी खत्म हो गई है। यह ग्रेस पीरियड प्लान खत्म होने के 24 घंटे तक ही वैलिड रहता है। इस दौरान आपको जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती रहती है।

खुद ऐक्टिवेट हो जाएगा प्लान
कंपनी के इस ऑफर की जानकारी OnlyTech ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीपेड प्लान खत्म हो जाने के बाद ग्रेस प्लान खुद-ब-खुद ऐक्टिवेट हो जाता है। हालांकि इसकी वैलिडिटी सिर्फ 24 घंटों की ही रहती है। इसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, इंटरनेट डेटा की नहीं।

नहीं हुई आधिकारिक घोषणा
जैसा कि हम चेक कर पा रहे हैं, फिलहाल जियो का यह प्लान सभी ग्राहकों को नहीं मिल रहा है। हो सकता है कंपनी अभी सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों को ही इसकी सुविधा पहुंचा रही हो। रिलायंस जियो ने इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की है। बता दें कि रिलायंस जियो की यह सुविधा उन यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है जो कोरोना संकट के चलते अपना जियो नंबर रिचार्ज नहीं करा पा रहे थे।

पिछले हफ्ते आया 2399 रुपये का प्लान
हाल ही में रिलायंस जियो ने 2399 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया था। इस नए प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है, जिसमें हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य नेटवर्क के लिए 12,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.