Newsportal

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष यात्रा LIVE:अमेजन के फाउंडर समेत 4 यात्री कुछ देर में स्पेस के लिए रवाना होंगे; 52 साल पहले आज ही नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर पहुंचे थे

0 152

दुनिया की टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस कुछ देर में अंतरिक्ष की सैर पर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने यह दिन इसलिए चुना है क्योंकि अपोलो 11 स्पेसशिप के जरिए एस्ट्रोनॉट्स नील आर्मस्ट्रॉन्ग और बज एल्ड्रिन आज से ठीक 52 साल पहले 1969 में चंद्रमा पर पहुंचे थे।

बेजोस और उनकी टीम लॉन्च पैड के लिए रवाना हो चुकी है। जिस रॉकेट शिप से वे स्पेस में जाएंगे, वह ऑटोनॉमस यानी उसे पायलट की जरूरत नहीं पड़ती। इसके कैप्सूल में 6 सीटें हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 4 भरी जाएंगी। न्यू शेफर्ड नाम के इस रॉकेट की अब तक 15 फ्लाइट्स कामयाब रही हैं। हालांकि इसमें अब तक यात्री नहीं गए हैं।

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेसफ्लाइट कंपनी ब्लू ओरिजिन ने रविवार को कहा कि वह अपनी पहली ह्यूमन स्पेसफ्लाइट के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें बेजोस समेत 4 यात्री होंगे, जो पृथ्वी की सतह से 100 किमी ऊपर कारमन लाइन तक जाएंगे और फिर सुरक्षित वापसी करेंगे। पूरी फ्लाइट का समय 10-12 मिनट का रहने वाला है।

हफ्तेभर पहले ब्रैन्सन स्पेस में गए थे
इससे एक हफ्ते पहले 11 जुलाई को ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन के वर्जिन स्पेस शिप (VSS) यूनिटी स्पेसप्लेन की फ्लाइट सफल रही थी। वे 85 किमी तक गए थे। खास बात यह है कि ब्रैन्सन के साथ भारतीय मूल की सिरिशा बांदला गई थीं, वहीं बेजोस का न्यू शेपर्ड रॉकेट बनाने वाली इंजीनियरों की टीम में महाराष्ट्र के कल्याण की 30 वर्षीय संजल गवांडे भी शामिल थीं।

बेजोस की फ्लाइट कहां से और कब उड़ान भरेगी?

  • बेजोस की फ्लाइट 10-12 की सबऑर्बिटल फ्लाइट होगी, यानी यह पृथ्वी की कक्षा में नहीं जाने वाली। बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी का न्यू शेपर्ड रॉकेट वेस्ट टेक्सास के रेगिस्तान से 20 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे उड़ान भरेगा।
  • यात्रियों को मंगलवार शाम 6:30 बजे के लॉन्च से 45 मिनट पहले ऑन-बोर्ड होना होगा। क्रू ने मिशन के लिए 48 घंटे की ट्रेनिंग ली है। यह अच्छी रही है। कर्मचारी भी आठ-आठ घंटे की दो दिन की ट्रेनिंग कर चुके हैं। यह ट्रेनिंग टिकट खरीदने वाले सभी कस्टमर्स के लिए जरूरी होगी। रॉकेट के साथ एक कैप्सूल होगा, जिसमें बेजोस के साथ उनके भाई मार्क, 82 साल के वैली फंक और 18 साल के टीनेजर ओलिवर डेमेन भी होंगे। इस फ्लाइट के बाद फंक सबसे बुजुर्ग और डेमेन सबसे युवा एस्ट्रोनॉट बन जाएंगे।
  • करीब 3 मिनट की फ्लाइट के बाद ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से बेजोस का कैप्सूल अलग होगा और स्पेस में आगे बढ़ेगा। 4 मिनट उड़ान भरने के बाद वह 100 किमी ऊपर यानी कारमन लाइन को पार करेगा।
  • इस दौरान यात्रियों को वेटलेसनेस महसूस होगी और कैप्सूल जमीन पर लौटने की शुरुआत करेगा। करीब 10-12 मिनट की फ्लाइट के बाद कैप्सूल पैराशूट की मदद से रेगिस्तान में उतरेगा। इस दौरान रॉकेट भी धरती पर लौट जाएगा। रॉकेट और कैप्सूल को बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्लाइट कई रिकॉर्ड्स भी बनाएगी
यह फ्लाइट कई रिकॉर्ड भी बनाएगी। यह ब्लू ओरिजिन की पहली बिना पायलट की सबऑर्बिटल फ्लाइट होगी, जिसमें आम नागरिक सवार होंगे। सबसे बुजुर्ग और सबसे युवा एस्ट्रोनॉट भी इस फ्लाइट से बनने वाले हैं। न्यू शेपर्ड रॉकेट और उसका कैप्सूल RSS फर्स्ट स्टेप दोबारा इस्तेमाल हो सकते हैं।

रॉकेट और कैप्सूल इससे पहले भी उड़ान भर चुके हैं और इस मिशन से पहले 2 बार सफलता के साथ लैंड कर चुके हैं। न्यू शेपर्ड के लिए अब तक 15 फ्लाइट्स सफल रही हैं। पर अब तक यात्री कभी नहीं गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.