Newsportal

आसाराम एम्स में, भक्तों पर लाठीचार्ज:गुरु पूर्णिमा पर जेल से हॉस्पिटल आया आसाराम; महिलाओं समेत बड़ी संख्या में समर्थक जुटे, पुलिस ने खदेड़ा

0 189

दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम गुरु पूर्णिमा पर अपने समर्थकों को चेहरा दिखाने के लिए जेल से बाहर आ ही गया। आसाराम को तबीयत ठीक नहीं होने पर जांच के लिए शनिवार को एम्स लाया गया। इसकी सूचना उसके समर्थकों के पास पहले से थी। ऐसे में बड़ी संख्या में समर्थक एम्स के बाहर जुटना शुरू हो गए। गड़बड़ी की आशंका से पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू किया।

जोधपुर जेल के बाहर भी बड़ी संख्या में समर्थक आ डटे। पुलिस का वाहन आसाराम को लेकर निकला तो समर्थक उसकी एक झलक देखने के लिए बेकाबू हो गए। पुलिस ने डंडे फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया। इस दौरान मची भगदड़ में कई महिलाएं गिर पड़ीं। इनमें से कुछ को चोटें भी आई हैं।

पुलिस का वाहन आसाराम को लेकर निकला तो उसके समर्थक बेकाबू हो गए।
पुलिस का वाहन आसाराम को लेकर निकला तो उसके समर्थक बेकाबू हो गए।

आसाराम को जोधपुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एम्स लाया गया। यहां उसकी MRI की गई। इसके अलावा कुछ और जांच होनी हैं। आसाराम ने इलाज के लिए गुरु पूर्णिमा का दिन चुना। उसे दो दिन पहले एम्स लाया जाना था, लेकिन बहाने बनाकर वह नहीं आया। शनिवार को वह खुद आने को तैयार हो गया।

इसकी खबर उसके समर्थकों को मिल चुकी थी। गुरु पूर्णिमा पर उसके दर्शन के लिए वे सुबह से ही एम्स के बाहर जुट गए। हर गुरु पूर्णिमा को आसाराम समर्थक जेल के बाहर इकट्‌ठा होकर पूजा करते रहे हैं।

आसाराम के समर्थकों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं।
आसाराम के समर्थकों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं।

माहौल न बिगड़े इसलिए एम्स के बाहर पुलिस बल तैनात है। पुलिस आसाराम समर्थकों को खदेड़ रही है, लेकिन वे कुछ देर में वापस आकर खड़े हो जाते हैं। बताया जाता है कि इनमें से कुछ तो चुपके से अंदर जाने में भी कामयाब रहे। वे आसाराम के पास जाकर उससे मिल आए।

आसाराम समर्थकों के बेकाबू होने के कारण मची भगदड़ के दौरान नीचे गिरी एक महिला।
आसाराम समर्थकों के बेकाबू होने के कारण मची भगदड़ के दौरान नीचे गिरी एक महिला।

2013 से जोधपुर जेल में बंद
अपने गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के मामले में आसाराम को 2013 में जोधपुर पुलिस इंदौर से गिरफ्तार कर लाई थी। तब से वह यहां की जेल में बंद है। 2018 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। आसाराम अब तक 15 बार जमानत हासिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक याचिका दायर कर चुका है, लेकिन किसी कोर्ट से उसे जमानत नहीं मिली।

आसाराम का वाहन गुजरने के बाद कुछ महिलाएं सड़क पर माथा टेकने लगीं।
आसाराम का वाहन गुजरने के बाद कुछ महिलाएं सड़क पर माथा टेकने लगीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.