बीबा हरसिमरत कौर बादल द्वारा चुनाव मैदान में सभी पार्टियों के प्रदर्शन का आकलन करने की अपील
किसानों के खिलाफ बीजेपी-आप गठबंधन की निंदा की, उन महिलाओं से बातचीत की जिसके परिवार नशे के दुरूपयोग के शिकार हैं तथा आश्वासन दिया कि अकाली दल उनके साथ न्याय सुनिश्चित करेगा
लंबी/04मई: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज लोगों से चुनाव मैदान में सभी पार्टियों के प्रदर्शन का आकलन करने की अपील करते हुए इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अकाली दल ने आटा-दाल, शगुन और बुढ़ापा पेंशन जैसे नवीन सामाजिक भलाई लाभ शुरू करने के अलावा किसानों को मुफ्त बिजली आपूर्ति की सुविधा देकर अपने सभी वादे पूरे किए हैं।
लंबी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए बठिंडा सांसद ने मतदाताओं से कांग्रेस और आप दोनों उम्मीदवार जब आपसे वोट मांगने आएं तो उनसे यह पूछने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने वादों से क्यों मुकर गए। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने के अलावा 2500 रूपया बेरोजगारी भत्ता के अलावा ‘घर घर नौकरी’ देने का वादा किया था। आम आदमी पार्टी ने सभी महिलाओं को 1000 रूपये देने के अलावा बुढ़ापा पेंशन 2500 रूपये देने का वादा किया था, लेकिन दोनों सरकारों ने आपको विफल कर दिया है। आपको आम आदमी प्रतिनिधि से पहले बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने के अलावा महिलाओं के लिए 1000 रूपये प्रति माह भते का 24हजार रूपये जमा करवाने के लिए कहना चाहिए।’’
बीबा बादल ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और पंजाब बी आम आदमी पार्टी की किसानों को विफल करने और उन्हे न्याय से वंचित कर एक दूसरे के साथ मिलीभगत करने के लिए निंदा की है। उन्होने कहा कि इस किसान विरोधी अपवित्र गठबंधन ने पटियाला में एक और जान ले ली जब एक किसान- सुरिंदरपाल सिंह ने भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दम तोड़ दिया।
चुनाव प्रचार के दौरान बीबा बादल ने महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप सरकार ने सबसे गरीब लोगों के सामाजिक भलाई लाभों में कटौती कर दी है। उन्होने कहा कि महिलाएं विभिन्न स्थानों पर उनके पास आकर दिखा रही हैं कि कैसे उनके नीले कार्ड, जो उन्हे आटे के प्रावधान का अधिकार देते थे , काट दिए गए हैं। उन्होने कहा,‘‘ इसी तरह मैं जहां भी जाती हूं, किसान बेहद परेशान हैं। वे कहते हैं कि उन्होने ऐसी सरकार कभी नही देखी जो उनकी जरूरतों और शिकायतों के प्रति इतनी असंवेदनशील हो।’’ उन्होने उल्लेख किया कि कैसे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फसल तबाही के लिए किसानों को प्रति एकड़ 25हजार रूपये अंतरिम राहत देने का वादा किया था, लेकिन बाढ़ और ओलावृष्टि सहित लगातार दो फसल विफलताओं के लिए मुआवजा देने में विफल रहे हैं।’’
बठिंडा सांसद ने उन महिलाओं के साथ भी बातचीत की जिनके परिवार नशे के शिकार हैं और उन्हे आश्वासन दिया कि सत्ता में लौटने पर अकाली दल ड्रग्ज के संकट को समाप्त करके उनके साथ न्याय सुनिश्चित करेगा। बीबा बादल की मुलाकात एक ऐसी महिला से हुई जिसने नशे के कारण अपने दो बेटों को खो दिया और उन्होने पुलिस में शिकायत की थी कि कुछ लोग उनके पोते को ड्रग्ज की सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन फिर भी ड्रग तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है। लोगों से यह पूछने पर कि क्या उन्होने कभी अकाली कार्यकाल के दौरान रसायनिक नशे के बारे में सुना था। बीबा बादल ने कहा,‘‘ अब स्थिति ऐसी हो गई है कि राज्य में दवाओं की होम डिलीवरी की जा रही है।’’ उन्होने जोर देकर कहा कि यह सब इसीलिए संभव हो सका क्योंकि आप विधायक तस्करों के साथ मिले हुए हैं और पुलिस को उनके खिलाफ शिकायत करने से रोक रहे हैं।’’
बठिंडा सांसद ने किसानों को विफल करने के लिए राज्य की आप सरकार और केंद्र सरकार दोनों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पंजाब क्षेत्र में हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस छोड़ी जा रही है और रबड़ की गोलियां चलाई जा रही हैं और यहां तक कि गाला बारूद से हमला किया जा रहा है, लेकिन आप सरकार इस मामले में कार्रवाई करने में अपनी असमर्थता व्यक्त कर रही है। उन्होने कहा,‘‘ इससे पता चलता है कि आप सरकार और केंद्र सरकार किसानों के साथ साथ उनके अधिकारों का भी विरोध कर रहे हैं।’’ उन्होने कहा कि पहले केंद्र सरकार ने किसानों की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए एमएसपी को किसानोें का कानूनी अधिकार बनाने का वादा किया था, लकिन वह इस वादे को लागू करने में नाकाम रही है।