Newsportal

मोदी जी ने हर घर में गैस और हर किसान को सम्मान दिया: परमपाल कौर

बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि कई दशकों तक पंजाब को नशे में धकेलने वाले विरोधी पार्टी के नेता पूछते हैं कि भाजपा ने क्या किया।

0 78

बठिंडा: सोमवार को बठिंडा लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि कई दशकों तक पंजाब को नशे में धकेलने वाले विरोधी पार्टी के नेता पूछते हैं कि भाजपा ने क्या किया।
मैं बताना चाहती हूं कि भाजपा ने हर घर तक गैस पहुंचाने का काम किया। किसानों को सम्मान निधि देकर सम्मान दिया। सिखों के लिए श्री करतारपुर साहिब का कॉरिडोर खोला और छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस पूरे देश में मनाया। बठिंडा ही नहीं पूरे देश को सिर्फ भाजपा से ही उम्मीद है। यही कारण है कि केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है।
परमपाल कौर ने सोमवार को आदर्श नगर, आर्य नगर, मॉडल टाउन फेज 2 और 3 आदि हलकों में चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान बीजेपी जनरल सेक्रेटरी बीजेपी पंजाब दयाल सिंह सोढ़ी, मंडल प्रधान जीवन गुप्ता, चंद्र मोहन गर्ग, प्रदेश मेंबर युवा मोर्चा हर्ष गोयल, संजय मित्तल समेत कई बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
एक सभा के दौरान बोलते हुए परमपाल ने कहा कि आजादी के बाद से किसानों का जीवन स्तर बेहद खराब स्थिति में था। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उन्होंने सबसे बड़ा काम किसानों को सम्मान निधि देने का किया।
आज देशभर के क़िसानों को सम्मान देकर उनका जीवन स्तर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बेहतर बनाया है। हर घर तक एलपीजी गैस पहुंचाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है। पंजाब सरकार तो विज्ञापन में करोड़ो खर्च कर कर्जे में डूबी है। पंजाब का पैसा दूसरे राज्यों में विज्ञापन देने में बहाया जा रहा है।
आज केंद्र सरकार की योजनाओं से बठिंडा के गांवों में सड़क और पेयजल के काम हो रहे हैं। सिख समाज को पंजाब की कांग्रेस और अकाली दल की सरकार ने सिर्फ वोट बैंक समझा। मोदी ने सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री करतार पुर साहिब का कॉरीडोर खोला। आज छोटे साहिबजादों के बलिदान को पूरा देश जानता है क्योंकि वीर बाल दिवस पूरे देश में मनाया गया। पीएम मोदी ने हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाया और इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया ।
आज यही कारण है कि पूरा देश भाजपा के साथ खड़ा है। किसान, महिलाएं युवा, बुजुर्ग, गरीब हर वर्ग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.