Newsportal

थर्मल के राख प्लांट से अवैध माइनिंग मामले में अकाली दल की ओर से वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की घेराबंदी, बिट्टू, वडिंग, लाडी के समर्थन से अकालियों में नई उर्जा

सीएम की जांच के आदेश के बाद सरुप सिंगला की छवि मजबूत, सिंगला की शिअद की बठिंडा शहरी से विस टिकट फाइनल होने से समर्थकों में खुशी

0 248

बठिंडा में बंद हुए थर्मल के राख प्लांट से अवैध माइनिंग मामले में अकाली दल की ओर से वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की घेराबंदी पर कांग्रेस फंसती नजर आ रही है। चाहे सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लोकल नेता हाय तौबा मचाते पूर्व विधायक सरुप सिंगला को कोस रहे हैं, लेकिन राजा वडिंग, रवनीत बिट्टू सहित आला कांग्रेस नेताओं की ओर से मामले में कूदने के बाद अकाली दल का पलड़ा भारी पड़ने लगा है। ट्विटर पर इनके ट्वीट ने आग में घी वाला काम किया है। फिलहाल बढ़ते दबाव कारण सीएम कैप्टन अमरिंदर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी ब्यास दरिया सहित प्रदेश की अन्य जगहों में अवैध खनन पर ताल ठोंक दी है। उधर, बठिडा देहाती हलका के इंचार्ज हरबिदर लाडी ने वित्तमंत्री, उनके बेटे व उनके करीबी रिश्तेदार पर अवैध माइनिग का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को पत्र लिख कर जांच की मांग की है।

पत्र में हरबिदर लाडी ने लिखा कि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल, उनके बेटे अर्जुन बादल व रिश्तेदार जयजीत सिंह जौहल द्वारा बठिडा जिले में अवैध माइनिग करके सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाई जा रही है। इस कारण जिले में कांग्रेस की छवि बिगड़ रही है। शहर में अवैध कब्जे कराए जा रहे हैं और लाखों रुपये लेकर अवैध निर्माण करवाए जा रहे हैं। इस मामले की किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवाएं ताकि बठिडा में कांग्रेस के अक्स को सुधारा जा सके। उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। लाडी को चाहिए कि वह अपने हलके पर ध्यान दें। वह अपने हलके में बुरी तरह से फेल हो चुके हैं। स्थानीय निकाय विभाग को अवैध माइनिग मामले की जांच के आदेश शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला की ओर से राख के डंप से अवैध माइनिग करने तथा इंटरलॉक टाइलों में घपलेबाजी करने की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को की गई शिकायत के बाद सचिव अजोय कुमार सिन्हा ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

सरूप सिगला ने कहा कि वह इस जांच का स्वागत करते हैं। अगर इस मसले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाए तो वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल तथा उनके रिश्तेदार की ओर से अवैध माइनिग करने व विकास के नाम पर बड़ा घपला करने का सनसनीखेज खुलासा होगा। सिगला ने कहा कि मनप्रीत बादल को शहर के लोगों ने बड़ी वोट से जीत दिलाई थी और उम्मीद की थी कि शहर का भला होगा, लेकिन हुआ इसके विपरीत। अगर इस मसले की सही और निष्पक्ष जांच न हुई तो वह लंबी लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं। दोषियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाया जाएगा।  उधर, कांग्रेस नेताओं की ओर से बठिंडा से सरुप सिंगला को टिकट नहीं मिलने की कानाफूसी के चलते सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पूर्ण विराम लगाते हुए सिंगला की शिअद की बठिंडा शहरी से विस टिकट फाइनल करने का एलान कर दिया है। इसके चलते विरोधियों के मुंह बंद हैं। अकाली दल में भी टिकट की दावेदारी जताने वाले खामोश हो गए हैं। सिंगला की टिकट फाइनल होने से उनके समर्थकों में खुशी है। वह दोगुनी तेजी से काम में जुट गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.