Newsportal

इलेक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टरों के साथ है पंजाब सरकार, खुद देखा है इसका चमत्कार: कुलतार संधवा

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की रैकोनाइजेशन की लड़ाई अंतिम पड़ाव पर, पद्मश्री डॉ. प्रो रोमेश गौतम सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट बोले अगर आईडीसी ने नहीं दिया हक में फैसला तो मैं बिना फीस के सुप्रीम कोर्ट में लडूगा ई.एच की मानयता का केस ईएचएफ पंजाब के आह्वान नेशनल साइंटिफिक रिसर्च सैमिनार में देश भर से जुटे वरिष्ठ इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्रेक्टीशिनियर

0 977

बठिंडा, 19 जनवरी ( लता ) विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा है कि देश को अल्टरनेटिव मैडिकल सिस्टम की जरूरत है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति भी इनमें से एक है। यह जादुई पैथी है। उन्होंने खुद इसका चमत्कार हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इलेक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टरों के साथ है।

इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन, पंजाब की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक काउंट सीजर मैटी के 214वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नेशनल साइंटिफिक रिसर्च सैमीनार आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी का बठिंडा में आयोजन किया गया। इस में पूरे देश भर से वरिष्ठ डाक्टरों ने भाग लिया। इस दौरान विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट पद्मश्री डॉ. प्रो. रोमेश गौतम, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथारिर्टी के चीफ सिविल जज कम सीजेएम सुरेश कुमार गोयल, इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल प्रेजिडेंट डॉ. परमिंदर पांडेय, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो हरविंदर सिंह अलकेमी, नेशनल जरनल सेक्रेटरी डॉ. सुरेन्द्र पांडेय, विधायक और पूर्व मंत्री फौजा सिंह सरारी, फॉरेस्ट विभाग के चेयरमैन राकेश पुरी, शुगरफैड के चेयरमैन एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा, पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन नील गर्ग, बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला, भाजपा के जिला अध्यक्ष सरुप सिंगला आदि खास तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके देश की इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाईयों बड़ी कंपनियों में शुमार अलकेमी, बठिंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह और इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन की पंजाब प्रधान डॉ वरिंदर कौर ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी से लाइलाज बीमारियों का इलाज संभव है। बाकायदा आईडीसी को इस बाबत कनीलीक्ल एवीडेंस सहित रिपोर्ट सबमिट की है। सैकड़ों केस हिस्ट्री इस बात का सुबूत हैं।

पद्मश्री डॉ. प्रो रोमेश गौतम सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट बोले अगर आईडीसी ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा संबंधी हक में फैसला नहीं दिया  तो वह बिना फीस के सुप्रीम कोर्ट में ई.एच की मानयता का केस फाइट करेंगे। और मान्यता करा के देंगे।

ईएचएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमिंदर पांडेय इलेक्ट्रो, और महासचिव डॉ सुरिंदर पांडेय ने दोहराया कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की रैकोनाइजेशन की लड़ाई अंतिम पड़ाव पर है। इस मौके  महाराष्ट्र से  डॉ. बापू पाटील, डॉ.रणधीर शर्मा, डॉ. प्रदीप तिवारी, उड़ीसा से डॉ. सुशांत पाढी, डॉ. भूपत मेघनाथी गुजरात, डॉ.उमेश शर्मा उत्तर प्रदेश, डॉ.साबिया सैय्यद जम्मू कश्मीर, डॉ.शैलेन्द्र गौड़ राजस्थान, डॉ. ओपी जंघेल चंडीगढ़, डॉ. विक्रम सिंह लाहौरी मध्यप्रदेश, डॉ. कैप्टन महेंद्र पाल सिंह पुज्जी, नई दिल्ली, डॉ.धरमिंदर पाल, डॉ.गुरप्रीत सिंह, डॉ बलजीत सिंह, डॉ.परमिंदर सिंह पम्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

 

फोटो***

इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के कार्यक्रम में संबोधित करते विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, साथ पद्मश्री डॉ. प्रो. रमेश गौतम, परमिंदर पांडेय, प्रो हरविंदर सिंह,

 

इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के मंच से संबोधित करते डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथारिर्टी के चीफ सिविल जज कम सीजेएम सुरेश कुमार गोयल, साथ में प्रो हरविंदर सिंह अलकेमी और डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव

 

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के पितामह काउंट सीजर मैटी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक कटिंग कराते पूर्व मंत्री विधायक फौजा सिंह सरारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.