Newsportal

सी.एम.ई का आगाज, इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर गहन मंथन

इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर, अलकेमी फार्मा), पंजाब अध्यक्ष डॉ. वरिंदर कौर (डायरेक्टर सीसीएमआई इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी एंड हास्पिटल) ने कहा: सीएमआई में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को बहुत ही सरलता से समझाया गया

0 745

सी.एम.ई का आगाज, इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर गहन मंथन* -इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर, अलकेमी फार्मा), पंजाब अध्यक्ष डॉ. वरिंदर कौर (डायरेक्टर सीसीएमआई इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी एंड हास्पिटल) ने कहा: सीएमआई में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को बहुत ही सरलता से समझाया गया              बठिंडा, 20 मई () इलैक्ट्रो होमियोपैथी फाउंडेशन, पंजाब की ओर से दो दिवसीय कॉन्टिन्यूटेड मेडीकल एजुकेशन (सी.एम.ई) का आयोजन किया गया । इसमें बेसिक आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी, डायग्नोस्टिव टेस्ट रिपोर्ट एनालिसिस, ईएच प्रीक्रिप्शन, डिज़ीज़ आफ डायजेस्टिव सिस्टम, मेडिकल ज्यूरीप्रोडेन्स, ईएच प्रेक्टिकल आन डोजेस, डिलीयूशन्स‍, एंड अदर प्रेपरेशन पर गहन मंत्रणा हुई। इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को बहुत ही सरलता से समझाया गया। साथ ही इस बाबत कानूनी पेचीदगियों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता देने की सिफारिश के लिए सेहत परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बनाई आईडीसी कमेटी के सभी मिनट्स पर भी विचार मंथन किया गया। इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर, अलकेमी फार्मा), पंजाब अध्यक्ष डॉ वरिंदर कौर (डायरेक्टर सीसीएमआई इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी एंड हास्पिटल) कहते हैं कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की कॉन्टिन्यूटेड मेडीकल एजुकेशन (सी.एम.ई) का यह पहला पार्ट है ‌। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में कैरियर की संभावनाएं तलाश रहे प्रैक्टिशनर्स को इस सी.एम.ई में आकर बहुत फायदा होगा। इस कार्यक्रम में मुंबई से इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के आल इंडिया अध्यक्ष डॉ परमिंदर पांडेय, देश के एकमात्र इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में पीएचडी करने वाले डॉ सुरिंदर पांडेय, डॉ. ओपी जंघेल स्टेट प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़, डॉ. पीएन राजगोपाल स्टेट प्रेसिडेंट कर्नाटक, डॉ. महबूब मुल्ला, महासचिव कर्नाटक , डॉ. बसवाराज बंदी, डॉ धरमिंदर पाल गहरी, डॉ मुमताज़, डॉ काव्या, डॉ आत्मा सिंह, डॉ अमृत कौर, डॉ बलजीत सिंह फिरोजपुर, डा गुरप्रीत सिंह, डॉ विकास मुंजाल, डॉ बलजीत सिंह राणा, नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ ऋतेश श्रीवास्तव आदि खास तौर पर उपस्थित रहें। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु ओड़ीसा से चुनिंदा इलेक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टर भाग लिया।               *फोटो: इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर, अलकेमी फार्मा), पंजाब अध्यक्ष डॉ. वरिंदर कौर (डायरेक्टर सीसीएमआई इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी एंड हास्पिटल) सीएमई में संबोधित करते हुए फोटो अशोक* इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के वरिष्ठ डाक्टर ईएचएफ के नैशनल जरनल सेक्रेटरी, डॉ सुरिंदर पांडेय, डॉ. ओपी जंघेल स्टेट प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़, डॉ. पीएन राजगोपाल स्टेट प्रेसिडेंट कर्नाटक, डॉ. महबूब मुल्ला, महासचिव कर्नाटक , डॉ. बसवाराज बंदी, डॉ धरमिंदर पाल गहरी, डॉ मुमताज़, डॉ काव्या, डॉ आत्मा सिंह, डॉ बलजीत सिंह राणा, आदि ———————_——————–_—————— *

Leave A Reply

Your email address will not be published.