Newsportal

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक काउंट सीजर मैटी का कल मनाया जाएगा जन्मदिन

ईएचएफ की ओर से एक दिवसीय सीएमई का होगा बठिंडा में आयोजन

0 148

।                              बठिंडा, 5 जनवरी (श्रीवास्तव)इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन, पंजाब की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक काउंट सीजर मैटी के 215वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सीएमई का बठिंडा में कल 6 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है। इस में इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पांडेय मुंबई से खास तौर पर पहुंचेंगे। इसके अलावा ईएचएफ के नेशनल एडवाइजर और दिल्ली के प्रधान डॉ. कैप्टन महेंद्र पाल सिंह पुज्जी, अंग्रेज सिंह फौजी, डॉ. आरपी सिंह उत्तराखंड, इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर के प्रधान राम प्रकाश जिन्दल, एडीए हरप्रीत सिंह, आदि उपस्थित रहेंगे। इस मौके देश की इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाईयों बड़ी कंपनियों में शुमार अलकेमी, बठिंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह ( इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) के नेतृत्व में केक काट इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के पितामह काउंट सीजर मैटी का जन्म दिवस मनाया जाएगा। मैटी 11 जनवरी 1809 में इटली में पैदा हुए थे। प्रो हरविंदर सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी से लाइलाज बीमारियों का इलाज संभव है। बाकायदा केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में बनी आईडीसी को इस बाबत कनीलीक्ल एवीडेंस सहित रिपोर्ट सबमिट की है। सैकड़ों मरीजों की केस हिस्ट्री इस बात का सुबूत हैं। उक्त जानकारी ईएचएफ के नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ ऋतेश श्रीवास्तव ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.