Newsportal

EHF ईएचएफ के सर्वसम्मति से हुए चुनावों में नेशनल प्रेजिडेंट के पद पर डॉ. पीएस पांडेय, महाराष्ट्र को चुना गया, बापूजी पाटिल बने कोषाध्यक्ष

0 307

*ईएचएफ के सर्वसम्मति से हुए चुनावों में नेशनल प्रेजिडेंट के पद पर डॉ. पीएस पांडेय, महाराष्ट्र को चुना गया*

नई दिल्ली/ मुंबई 4 अप्रैल ( ) इलेक्ट्रो होमियोपैथी फाउंडेशन (राष्ट्रीय ऐसोसिएशन) के आम सहमती से हुए चुनावों में राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी गई है। ईएचएफ के सर्वसम्मति से हुए चुनावों में
नेशनल प्रेजिडेंट के पद पर डॉ. पीएस पांडेय, महाराष्ट्र को चुना गया है। जबकि नेशनल वाईस प्रेजिडेंट के तौर पर पंजाब से
डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, नेशनल जरनल सेक्रेटरी डॉ. सुरिंदर पांडेय, नेशनल सेक्रेटरी डॉ. कैप्टन एमपीएस पुज्जी नई दिल्ली, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. रणधीर शर्मा, नेशनल कोषाध्यक्ष डॉ. बापूजी पाटिल, नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव, नेशनल एडवाइजर्स डॉ. आर पी शर्मा, डॉ. एस आर पंडित,
डॉ. सुशांत पाधी, फाउंडर मेंबर डॉ. के के शर्मा, डॉ.
एम एस हुसैन, डॉ. सुजा खान, डॉ. शशिकांत पाटील, नेशनल स्पोक्सपर्सन डॉ. अचला मोगरा, राजस्थान और डॉ. दविंदर अरोड़ा नेशनल एग्जीयूकेट मेंबर के तौर पर चुना गया है‌।
नेशनल प्रेजिडेंट डॉ. पीएस पांडेय, महाराष्ट्र ने ईएचएफ की राष्ट्रीय टीम के सभी साथियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी साथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए काम करेंगे। इसके अलावा ईएचएफ की ओर से सभी स्टेट में प्रदेश प्रधानों की नियुक्तियां जल्द फाइनल कर दी जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.