Newsportal

सबसे बड़े शो दुबई एक्सपो की उल्टी गिनती शुरू:दुबई एक्सपो के लिए नई मेट्रो लाइन ही बिछा दी गई, शरीर से निकलने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड को ईंधन में बदलेगा पवेलियन

0 324

कोरोना टीकाकरण के बीच धरती के सबसे बड़े शो दुबई एक्सपो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह 1 अक्टूबर से अगले साल मार्च तक चलेगा। इसमें 191 देश शिरकत कर रहे हैं। इन देशों के इनोवेशन व योजनाएं कोरोना के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को नई गति देंगी। 4.38 वर्ग किमी दायरे में फैले इस एक्सपो में देशों ने अपने हाईटेक पवेलियन बनाए हैं। इनमें कल, आज और आने वाले कल की छाप दिखेगी।

दुबई ने एक्सपो साइट तक मेट्रो लाइन बिछाई है, जो लोगों को सीधे एक्सपो के गेट पर उतारेगी। मेट्रो स्टेशन की डिजाइन स्पेस क्राफ्ट की तरह है, जो आपको दूसरी दुनिया में ले जाती है। अबूधाबी, शारजाह, फुजैराह, अजमान और रास अल खैमाह से साइट तक पहुंचने के लिए विमान जैसी सेवा से लैस 70 लग्जरी बसें लगेंगी। हर रोज 60 से ज्यादा लाइव इवेंट होंगे। फिनलैंड के पवेलियन में दर्शक द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को ईंधन में बदला जाएगा। इससे बनी काफी सर्व की जाएगी। एक्सपो के 21 मीटर ऊंचे प्रवेश द्वार अल्ट्रा-लाइटवेट कार्बन-फाइबर से बने हैं।

एक्सपो के केंद्र में अल-वसल प्लाजा है, जहां दुनिया की सबसे बड़ी 360 डिग्री प्रोजेक्शन स्क्रीन रखी गई है। इसे बनाने में 16 बुर्ज खलीफा की ऊंचाई जितना स्टील लगी है। टेरा पवेलियन बिजली व पानी पैदा करेगा। सौर पैनल वाले ‘एनर्जी ट्री’ से बिजली बनेगी, हवा से पानी बनाने वाला ‘वाटर ट्री’ बिजली और पानी पैदा करेगा। मोबिलिटी पवेलियन अलिफ में दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट होगी, जो 160 लोगों को साथ ले जाएगी।

भविष्य की झलक: भारतीय पवेलियन में मंगलयान,स्पेस मिशन की झलक, चेक गणराज्य हवा से पानी निकालेगा

  • भारत के हाईटेक मंडप में समृद्ध विरासत और आधुनिकता की झलक दिखेगी। आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनेगा। विजिटर्स को मंगलयान और स्पेस मिशन से रू-ब-रू कराएगा
  • चेक गणराज्य मंडप जल समस्या का हल लेकर आया है। ये दिखाएगा कि सौर ऊर्जा के जरिए हवा से जल वाष्प कैसे निकाल सकते हैं।
  • सऊदी अरब का पवेलियन तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा। इसमें दुनिया का सबसे बड़ा एलईडी मिरर डिस्प्ले, सबसे बड़ी इंटरैक्टिव स्क्रीन और सबसे बड़ा वाॅटर फीचर डिस्प्ले बनाया गया है।
  • वीमेन पवेलियन: पहली बार किसी एक्सपो में महिलाओं की भूमिका का जश्न मनेगा। ऑस्कर नामांकित निर्देशक नादिन की फिल्म का शो होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.