Newsportal

CoronaviruS:रबर के दस्ताने बनाने वाली मलेशिया की कंपनियों के शेयर 1,000% तक उछले, ग्रोथ के मामले में एलन मस्क की टेस्ला को भी पीछे छोड़ा

एलन मस्क की हाईटेक ऑटोनोमस कार कंपनी टेस्ला के शेयर इस साल 259% फीसदी उछले, जिसकी दुनियाभर में बड़ी चर्चा हुई, जबकि इसी दौरान मलेशिया की कंपनी टॉप ग्लव के शयरों में 389% और सुपरमैक्स कॉर्प में 1,000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया कोरोनावायरस के कारण रबर के ग्लव्स की मांग बढ़ने से टॉप ग्लव और सुपरमैक्स कॉर्प के शेयरों में भारी उछाल मलेशिया में इस साल के आखिर तक शॉर्ट सेलिंग पर पाबंदी लगने से भी इन शेयरों में उछाल को मिला बल

0 200

एलन मस्क की ऑटोनोमस और इलेक्ट्र्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में इस साल 259 फीसदी के उछाल की दुनियाभर में चर्चा है। लेकिन मलेशिया की रबर ग्लब्स बनाने वाली दो कंपनियों में इसी दौरान 1,000 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है, जिसकी जानकारी अधिक लोगों को नहीं है। कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनियाभर में ग्लव्स की मांग बढ़ने के कारण रबर के ग्लव्स बनाने वाली इन कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल आया है।

मलेशिया में इस साल के आखिर तक शॉर्ट सेलिंग पर लगी पाबंदी से भी इन शेयरों में भारी उछाल को बल मिला है। टॉप ग्लव कॉर्प के शेयरों में इस साल अब तक 389 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। यह एमएससीआई एशिया पैसेफिक इंडेक्स में सर्वाधिक उछाल है। वहीं एक अन्य कंपनी सुपरमैक्स कॉर्प में इस साल 1,000 फीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है।

मलेशिया के शेयर बाजार में हर 10 रुपए में से एक रुपए से ज्यादा का निवेश ग्लव्स बनाने वाली कंपनी में

मलेशिया की तीन सबसे बड़ी ग्लव्स निर्माता कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) में इस साल कुल 26 अरब डॉलर (1.95 लाख करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मलेशिया में किसी कंपनी के शेयरों में इतना तेज उछाल पहले नहीं देखा गया था। आज मलेशिया के शेयर बाजार में निवेश होने वाले हर 10 रुपए में से एक रुपए से ज्यादा का निवेश ग्लव्स बनाने वाली कंपनियों में हो रहा है।

ग्लव्स शेयरों में उछाल ने मलेशिया को ग्लोबल हाइजीन का लीडर बनाया

मलेशिया की ग्लव्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल की बदौलत ग्लोबल हाइजीन में मलेशिया की आज एक अलग पहचान बन गई है। यह पहचान उसी तरह की है, जैसे सेमीकंडक्टर के मामले में दक्षिण कोरिया और ताइवान की एक अलग पहचान है। हालांकि कोरोनावायरस के वैक्सिन का विकास शेयर बाजार में इन कंपनियों के शानदान प्रदर्शन के सामने सबसे बड़ा जोखिम है।

ऑर्डर बुक में भारी बढ़ोतरी

फिलहाल ग्लव्स बनाने वाली इन कंपनियों के ऑर्डर बुक में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस बीच मांग के कारण ग्लव्स की कीमत भी बेतहाशा बढ़ी है। ये कंपनियां मांग को पूरा करने के लिए बढ़चढ़कर अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.