Newsportal

CoronA में इंडिगो ने यात्रियों को दी खास सुविधा, अब टिकट की कीमत से 25% ज्यादा देकर 1 यात्री बुक करा सकेगा 2 सीट

कंपनी के मुताबिक, डबल सीट को फ्लाइट के निकलने से 24 घंटे पहले तक बुक किया जा सकता है इस सुविधा का लाभ 24 जुलाई तक लिया जा सकेगा इस योजना का फायदा सिर्फ इंडिगो की वेबसाइट से लिया जा सकेगा

0 181

कोरोना महामारी को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने ‘6ई डबल सीट’ योजना शुरू की है। इसके तहत जो लोग हवाई सफर के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं, वो अपने लिए दो सीटें बुक करा सकेंगे। ऐसा करने पर एक्स्ट्रा सीट का चार्ज मूल बुकिंग कीमत का 25 फीसदी तक होगा। यह सुविधा का लाभ 24 जुलाई से लिया जा सकेगा। कंपनी के अनुसार इस योजना का फायदा केवल इंडिगो की वेबसाइट से लिया जा सकेगा।

ट्रांसफर या कैंसिल नहीं की जा सकती डबल सीट

कंपनी के मुताबिक, डबल सीट को फ्लाइट के निकलने से 24 घंटे पहले तक बुक किया जा सकेगा। डबल सीट को दूसरे मुसाफिर को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा और न ही इसे कैंसिल करा सकेंगे। मुसाफिर फ्लाइट में डबल सीट योजना उपलब्ध होने पर केवल पास वाली सीट को ही चुन सकेंगे।

कंपनी ने कराया था सर्वे
दरअसल इंडिगो ने 20 जून से 28 जून के बीच 25,000 यात्रियों के बीच एक ऑनलाइन सर्वे किया था, जिसमें यात्रियों ने शारीरिक दूरी की कमी को एक बड़ी चिंता का विषय बताया। सर्वे में कहा गया कि 62 फीसदी लोगों ने शारीरिक दूरी को प्रमुख चिंता का विषय बताया।

एअर इंडिया ने शुरू की खास सुविधा
एअर इंडिया ने कोविड-19 की वजह से रद्द फ्लाइट्स के टिकट में अब यात्रियों को नई सुविधा दी है। एअर इंडिया ने एक नए सर्कुलर में कहा है कि यात्री चाहें तो अब टिकट पर नए यात्री का नाम डाल सकते हैं। यानी पहले के यात्रियों की बजाय अब दूसरे यात्री उस टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। यह सुविधा 24 अगस्त तक जारी रहेगी। इससे पहले कंपनी की तरफ से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के यात्रा तारीख रिशेड्यूलिंग करवाने की अनुमति दी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.